पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर उनके स्वस्थ-सानंद दीर्घ जीवन की कामना करते हुए जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन और दूरदर्शितापूर्ण फैसलों ने देश-दुनिया को नयी राह दिखाई है. खासकर महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण का ‘नीतीश मॉडल’ देश-दुनिया के लिए नजीर है.
संजय कुमार झा ने कहा, सदियों पहले महाभारत में लिखा गया था, ‘किसी समाज और शासन की सफलता इस तथ्य से समझी जानी चाहिए कि वहां नारी और प्रकृति कितनी संरक्षित एवं पोषित है, उन्हें वहां कितना सम्मान मिलता है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में नीतीश कुमार के ऐतिहासिक फैसलों ने आधी आबादी के प्रति समाज की सोच बदल दी है.पुरुष प्रधान समाज अब महिलाओं के घर की दहलीज लांघ कर बिहार की तरक्की में सहभागी बनने पर गर्व करता है.
श्री झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता संभालते ही महिलाओं को घरों में कैद रखने की सोच पर प्रहार करना शुरू कर दिया था. ऐसे समय में, जब लड़कियों को साइकिल चलाते देखना राजधानी पटना तक में दुर्लभ था, नीतीश कुमार ने बालिका साइकिल योजना शुरू कर बेटियों के लिए न सिर्फ घर से स्कूल तक की दूरी तय करना आसान बनाया, बल्कि उसे सपनों की उड़ान भरने के लिए पंख दे दिये.
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अब छात्र-छात्राओं का अनुपात लगभग बराबर रहता है. पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है. नीतीश कुमार ने महिलाओं को प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक नियुक्ति में 50 प्रतिशत तथा अन्य सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की.
‘जीविका’ महिला सशक्तिकरण की दिशा में नीतीश कुमार की एक और दूरगामी पहल थी. इसके तहत बने 10 लाख 27 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों से 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा दीदियां जुड़ चुकी हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग और स्पोर्टस यूनिवर्सिटी में नामांकन में भी 33% सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित कर दी गई हैं. ऐसा करने वाला भी बिहार पहला राज्य है.
संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार पुलिस में महिला कर्मियों की कुल संख्या वर्ष 2005 के 867 से बढ़ कर 2021 में 19,851 हो गयी. इससे स्पष्ट है कि नीतीश कुमार ने सामाजिक क्रांति के जो बीज डेढ़ दशक पहले बोये थे, उसका पेड़ अब फल देने लगा है. जल जीवन जलवायु के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्यों की बिल गेट्स ने भी प्रशंसा की.