हरियाणा के गुरुग्राम में गोला बारूद मिलने की खबर से अफरा तफरी का माहौल हो गया. दरअसल पुलिस को खबर मिली थी कि, सेक्टर-31 स्थित एक बंद मकान में अवैध हथियार और गोला-बारूद रखे गए हैं. खबर मिलते ही पुलिस तत्कार हरकत में आयी, आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंचकर मकान की घेराबंदी कर दी. इस दौरान बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दे दी.
इससे पहले सेक्टर 31 में ही एक दिन पहले तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस को खाली पड़े एक मकान में हथगोले और डेटोनेटर छिपाकर रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल घटनास्थल पर पहुंच गए. और एक तलाशी अभियान शुरू किया गया.
पुलिस ने इमारत के चारों ओर अवरोधक लगा दिए. इलाके में वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई. पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी. बता दें, यह मकान उस सीएनजी पंप से कुछ ही मीटर की दूरी पर स्थित है, जिसके तीन कर्मचारियों की कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी.
Posted by: Pritish Sahay