23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s World Cup 2022: विश्व कप में भारतीय टीम की धमाकेदार शुरुआत, वेस्टइंडीज को 81 रन से हराया

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने चोट से उबरने के बाद धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने 67 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाया.

भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप (Women’s World Cup 2022) से पूर्व आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 81 रन से हरा दिया. जिसमें स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने चोट लगने के दो दिन बाद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 50 ओवर में 258 रन तक पहुंचाया.

स्मृति मंधाना की धमाकेदार पारी, 67 गेंद में जमाया 66 रन

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने चोट से उबरने के बाद धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने 67 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टीम के पहले अभ्यास मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण मंधाना को निगरानी में रखा गया था.

Also Read: Women World Cup 2022: 9 खिलाड़ियों के साथ भी खेला जाएगा वर्ल्ड कप, आईसीसी ने तैयार किया प्लान

दीप्ति शर्मा ने भी जमाया अर्धशतक

मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में एक चौके की मदद से 51 रन बनाया. जबकि यास्तिका भाटिया ने 53 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाया. कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाया.

भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 177 रन ही बना पायी

भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी. भारत को रविवार को पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है जिसने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 2017 की उपविजेता भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शेफाली वर्मा को चिनेले हेनरी ने खाता खोले बिना ही आउट कर दिया. इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना क्रीज पर आये और दूसरे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की. मंधाना ने 67 गेंद में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाये. चेरी अन फ्रेसर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका. दीप्ति ने 64 गेंद में 51 रन बनाये जिसमें एक ही चौका शामिल था. कप्तान मिताली राज ने 42 गेंद में 30 रन का योगदान दिया जबकि यस्तिका भाटिया ने 53 गेंद में 42 रन बनाये.

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब

वेस्टइंडीज की शुरुआत बहुत खराब रही और उसने चार विकेट 53 रन पर ही गंवा दिये. विकेटकीपर शेमेइन कैंपबेल ने 81 गेंद में 63 रन बनाये जबकि हेली मैथ्यूज ने 61 गेंद में 44 रन का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं. भारत के लिये पूजा वस्त्राकर ने सात ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि मेघना सिंह और दीप्ति को दो दो विकेट मिले. झूलन गोस्वामी ने आठ ओवर में सिर्फ 14 रन दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें