20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1 March 2022: 1 मार्च 2022 से आपके जीवन से जुड़े कई नियमों में बदलाव आ जायेगा. कई नियम बदलने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. यानी महंगाई की मार भी आप पर पड़ सकती है.

1 March 2022: आज महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) है और आज ही के दिन से नये महीने की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि मार्च के पहले दिन यानी 1 मार्च 2022 से कई नियम बदलने वाले हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. बैंक और एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) से जुड़े नियमों के अलावा लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए भी यह अहम तारीख है. आइए, आपको बता दें कि वो कौन से बदलाव होने वाले हैं, जो आपको आर्थिक तौर पर प्रभावित कर सकते हैं.

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख

आज यानी 28 फरवरी को लाइफ सर्टिफिकेट (Life Certificate for Pensioners) जमा करने की आखिरी तारीख है. यानी अगर लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किये, तो आपकी पेंशन (Pension) बंद हो जायेगी. पेंशन निरंतर पाते रहने के लिए सभी पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. आमतौर पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख हर साल 30 नवंबर होती है, लेकिन सरकारी पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देते हुए इस साल 2 बार तारीख बढ़ायी गयी थी.

IPPB का चार्ज बढ़ेगा

1 मार्च 2022 से बैंक से पैसा निकालने और जमा करने पर लगने वाले चार्ज से जुड़े नियम भी बदल रहे हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) यानी IPPB ने चार्जे लेना शुरू कर दिया है. IPPB के डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को अगर आप बंद करने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको भुगतान करना होगा. IPPB डिजिटल सेविंग्स अकाउंट बंद करने पर आपसे 150 रुपये चार्ज करेगा. साथ ही इस 150 रुपये पर आपको जीएसटी (GST) का भी भुगतान करना होगा. हालांकि, यह नियम 1 मार्च से नहीं, बल्कि 5 मार्च 2022 से लागू होगा.

Also Read: बैंक ऑफ बड़ौदा करने जा रहा है बड़ा बदलाव, 1 मार्च से ग्राहकों को ट्रांजेक्शन में हो सकती है परेशानी
LPG सिलेंडर की कीमत होगी तय

एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) हर महीने की पहली तारीख को ही तय होती है. इसलिए 1 मार्च पर सभी लोगों की नजर है, क्योंकि अगर तेल कंपनियों ने रसोई गैस (Rasoi Gas) की कीमत बढ़ायी, तो सीधे तौर पर इसका असर लोगों की जेब पर पड़ेगा. उनका बजट बिगड़ सकता है. हालांकि, पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों की वजह से पिछले कुछ महीनों से एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े (LPG Cylinder Price Hike) हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें