12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays: मार्च 2022 में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, 18 को होली की छुट्टी

Bank Holidays in March 2022: भारतीय रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार 18 दिन देश के बैंकों में काम होगा और 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank holidays in March 2022: कल से मार्च का महीना शुरू हो रहा है. मार्च महीने की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है. एक मार्च को महाशिवरात्रि है और कल यानी एक मार्च मंगलवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. मार्च में 31 दिन होंगे जिनमें से 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. मार्च में दो प्रमुख त्योहार है होली और शिवरात्रि.

मार्च में 18 दिन खुलेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार 18 दिन देश के बैंकों में काम होगा और 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि सभी राज्यों में छुट्टी एक तरह के नहीं होंगे. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक राज्यों के पर्व-त्योहारों के अनुसार बैंकों में छुट्टी की घोषणा करता है.

मार्च में इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 1 मार्च (मंगलवार): महाशिवरात्रि

  • 3 मार्च (गुरुवार): लोसार, सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

  • 4 मार्च (शुक्रवार): मिजोरम में चापचर कुट के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

  • 17 मार्च (गुरुवार) होलिका दहन, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.

  • 18 मार्च: (शुक्रवार): होली कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, त्रिपुरा में सभी बैंक बंद रहेंगे.

  • 19 मार्च: (शनिवार): होली/याओसांग के कारण उड़ीसा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद रहेंगे.

  • 22 मार्च: (मंगलवार): बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे.

  • महीने के दूसरे, चौथे शनिवार और महीने के सभी रविवारों को भी बैंक बंद रहेंगे.

शनिवार और रविवार की छुट्टी

  • रविवार: 6 मार्च 2022

  • दूसरा शनिवार: 12 मार्च 2022

  • रविवार: 13 मार्च 2022

  • रविवार: 20 मार्च 2022

  • चौथा शनिवार: 26 मार्च 2022

  • रविवार: 27 मार्च 2022

Also Read: रूस और यूक्रेन के बीच 5वें दिन भी युद्ध जारी, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें