20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Mesh Rashifal March 2022: मार्च माह का मेष राशिफल,व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है

Monthly Mesh Rashifal March 2022: सभी लोग जानना हैं कि नए साल का तीसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. जाने संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है

मार्च का माह शुरू हो चुका हैं. ऐसे में आप भी अपने व अपने परिवार के भविष्य को लेकर जिज्ञासु होंगे तथा मन में कई तरह के प्रश्न उठ रहे होंगे. आपको अपने व्यापार, शिक्षा, नौकरी, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य इत्यादि की चिंता सता रही होगी. आपकी राशि के अनुसार मार्चमहीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके आइए जानते हैं आपकी मेष राशि के अनुसार मार्च 2022 का मासिक राशिफल

मेष राशि मार्च 2022 क़ा मासिक राशिफल?

सभी लोग जानना हैं कि नए साल का तीसरा महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है

पारिवारिक जीवन

आपके बच्चे बड़े हो गए है तो उनके प्रति प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी. आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास भी कर सकते है. भाई या बहन में से किसी एक का स्वास्थ्य खराब रह सकता है. घर में सबकुछ सुख-शांति से तो रहेगा लेकिन किसी के द्वारा उनमे खलल डालने का भी प्रयास किया जाएगा.

व्यापार व नौकरी

व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसमे नए समझौते होंगे. आर्थिक रूप से स्थिति बेहतर होगी लेकिन अपने बचत के पैसो से कुछ खरीदना भी पड़ सकता है. ऐसे में झिझके नही और एक बार पैसा लगा दे. यह भविष्य की दृष्टि से शुभ रहेगा और इसका उचित लाभ भी मिलेगा. माह के अंत में बाज़ार में आपको लेकर गलत धारणा बनेगी और पुराने ग्राहक भी छिटक सकते है.अपने कार्यस्थल पर किसी सहकर्मी या बॉस के साथ कहासुनी हो सकती है.

शिक्षा व करियर

कोचिंग सेंटर में पढ़ते है तो सहपाठियों के साथ मिलकर कुछ नया करने का विचार मन में आएगा. करियर को लेकर चिंता रहेगी और उस संबंध में ऐसा निर्णय लिया जा सकता है जो आगे चलकर नुकसानदायक रह सकता है. ऐसे में किसी भी निर्णय को लेने से पहले अपनों से बड़ो के साथ विचार-विमर्श अवश्य कर ले. कॉलेज के छात्रों को परीक्षा में सफलता तो मिलेगी लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं होंगे.

प्रेम जीवन

यदि आप अपने प्रेमी से दूर रहते है तो इस माह उनके साथ मिलने का प्लान बन सकता है. हालाँकि इसमें कई अड़चने आएगी और शायद आप उनसे मिल भी ना पाए. ऐसे में निराश होने की बजाए समझदारी से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर होगी.विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने किसी मित्र की ओर से विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. घरवाले भी इस रिश्ते को लेकर उत्साहित दिखाई देंगे. शादीशुदा लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जाना होगा. आपका पार्टनर भी आपसे खुश दिखाई देगा.

स्वास्थ्य

बवासीर की समस्या परेशान करेगी. माह के चौथे सप्ताह में पेट में दर्द रह सकता है. यदि आप बाहर से खाना मंगवा कर खाते है तो इस माह घर का बना ही खाना खाए. स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे और तला-भुना खाने से बचे. व्यायाम करने की भी आदत डाले.

शुभ अंक : 8

शुभ रंग : हरा

उपाय

मंगलवार सुबह के समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें या हनुमान मंदिर होकर आए.आपको लाभ मिलेगा

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें