UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में आने वाले रामपुर खास विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में शाम पांच बजे तक 50.20 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतापगढ़ जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. इनमें से दो बीजेपी के पास, दो निर्दलीय, दो अपना दल और एक सीट कांग्रेस के पास है.
रामपुर खास सीट पर 42 साल से कांग्रेस का वर्चस्व
रामपुर खास विधानसभा सीट पर 42 साल से कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. भारतीय जनता पार्टी आज तक इस सीट को नहीं जीत पायी है. इस बार वह भी जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने नागेश प्रताप सिंह और बसपा ने बांकेलाल पटेल एडवोकेट को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सपा ने इस सीट पर किसी प्रत्याशी को नहीं उतारा है.
प्रमोद तिवारी 1980 से 2012 तक लगातार रहे विधायक
रामपुर खास रामपुर खास सीट से कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना मौजूदा विधायक हैं. उनके पिता प्रमोद तिवारी 1980 से लेकर 2012 तक रामपुर खास से लगातार नौ बार विधायक चुने गए. यहां का बेल्हा देवी मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. यहां पर प्रतापगढ़ रियासत का किला भी मौजूद है. इस रियासत के राजा अभय प्रताप सिंह और अजीत प्रताप सिंह सांसद रहे हैं. यह इलाका आंवला उत्पादन के लिए देशभर में प्रसिद्ध है.
रामपुर खास विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,18,521
-
पुरुष- 1,68,433
-
महिला- 1,50,078
-
थर्ड जेंडर- 10