UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले गौरा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आती है. 2017 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रभात कुमार वर्मा ने समाजवादी पार्टी के राम प्रताप सिंह को 29 हजार 855 वोटों से हराया था.
-
2012- कुंवर आनंद सिंह- सपा
-
2017- प्रभात कुमार वर्मा- बीजेपी
-
गौरा सीट से वर्तमान में बीजेपी के प्रभात कुमार वर्मा विधायक हैं.
-
प्रभात कुमार वर्मा की उम्र 48 वर्ष है.
-
प्रभात कुमार वर्मा ने 1993 में कानपुर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन और 1996 में लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी किया है.
-
कुल मतदाता : 2,919,34
-
पुरुष : 1,61,593
-
महिला : 1,30,334
-
महंगाई
-
शिक्षा
-
विकास
-
बेरोजगारी
-
छु्ट्टा जानवरों की समस्या