UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. बहराइच जिले में भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. जिले में शाम 5 बजे तक 54.68 प्रतिशत मतदान हुआ. बहराइच विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आती है. 2017 में बीजेपी की अनुपमा जायसवाल ने सपा की रुबाब सैयदा को 6702 वोटों से हराया था. बहराइच सीट से सपा के वकार अहमद शाह लगातार पांच बार विधायक रहे.
-
1980- धर्मपाल- बीजेपी
-
1985- महारन नाथ कौल- कांग्रेस
-
1989- धर्मपाल- कांग्रेस
-
1991-बृजराज त्रिपाठी- बीजेपी
-
1993, 1996, 2002, 2007 और 2012- वकार अहमद शाह- सपा
-
2017- अनुपमा जायसवाल- बीजेपी
-
बहराइच सीट से वर्तमान में बीजेपी की अनुपमा जायसवाल विधायक है.
-
अनुपमा जायसवाल ने 1999 में अवध यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय में मास्टर्स और 2010 में डॉ. राम मनोहर लोहिया से लॉ की डिग्री हासिल की है.
-
बहराइच विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है.
-
मुस्लिम वोट इस सीट पर निर्णायक होता है.
-
यहां ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं की संख्या भी ज्यादा है.
-
कुल मतदाता –3,060,36
-
पुरुष मतदाता – 1,67,994
-
महिला मतदाता – 1,38,042
-
महंगाई
-
विकास
-
रोजगार