Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की विश्वभर में जमकर आलोचना हो रही है. उनके विरोध में आवाज भी बुलंद होने लगे हैं. इस बीच पुतिन को विश्व जूडो संस्था ने भी जोरदार झटका दिया है.
विश्व जूडो संस्था ने पुतिन को अध्यक्ष पद से किया निलंबित
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को विश्व खेलों में उनके सबसे सीनियर आधिकारिक पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया. अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ ने पुतिन के मानद अध्यक्ष पद को निलंबित करने के लिये यूक्रेन पर रूस के हमले को कारण बताया.
Also Read: Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध का कहीं फेक वीडियो तो नहीं पहुंच रहा आप तक ? ऐसे करें जांच
Also Read: Russia-Ukraine Crisis: भारतीयों को यूक्रेन से निकालने पर प्रति घंटा 7-8 लाख रुपये खर्च कर रही सरकार
2012 लंदन ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंचे थे पुतिन
मालूम हो व्लादिमीर पुतिन अपनी पहचान एथलिट के रूप में भी बनायी है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन खुद उत्साही जूडोका हैं. वह 2012 लंदन ओलंपिक में इस खेल में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
International Judo Federation suspends Vladimir Putin as its honorary president amid 'ongoing war conflict in Ukraine'
Read @ANI Story | https://t.co/DaKtzfSgqY#Ukraine #UkraineRussia #UkraineCrisis #UkraineRussiaCrisis pic.twitter.com/dcqmpb0MfC
— ANI Digital (@ani_digital) February 27, 2022
ब्रिटेन में रूस का विरोध
यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ सप्ताहांत पर ब्रिटेन के कई हिस्सों में हजारों प्रदर्शनकारियों ने रैलियां निकाली. लंदन में रूस के दूतावास पर लोगों ने अंडे फेंके और दीवारों पर हमला खत्म करने संबंधी नारे लिख दिए. लंदन में शनिवार को डाउनिंग स्ट्रीट, मैनचेस्टर और एडिनबरा में प्रदर्शन हुए. ये प्रदर्शन ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय संघ (ईयू) समेत पश्चिमी सहयोगी देशों ने रूस पर और कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है तथा उसके बैंकों को एसडब्ल्यूआईएफटी बैंकिंग नेटवर्क से निकाल दिया है. इस कदम का मकसद रूस के तेल एवं गैस निर्यात को चोट पहुंचाना है.
Also Read: Russia-Ukraine Crisis: …तो क्या परमाणु युद्ध छेड़ देगा रूस, NATO चीफ ने कही ये बात