Russia Ukraine Conflict यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष और वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने की कवायद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने वस्तुस्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक फंसे (Indian Students Stranded in Ukraine) हैं और उन्हें वहां से निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात की है. मौजूदा संकट को खत्म करने के लिए भारत ने दोनों राष्ट्राध्यक्षों से बातचीत की अपील की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और छात्रों की स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि युद्ध के इस दौर में यूक्रेन में फंसे भारतीयों के जीवन की सुरक्षा को भारत सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. जहां भी संकट आया, वहां से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है.
Also Read: Ukraine से करीब 1000 भारतीयों को निकाला गया, विदेश सचिव ने दी ‘ऑपरेशन गंगा’ के बारे में जानकारी