23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा ने ली RJD की सदस्यता, दादा के 100वीं जयंती पर छोड़ी थी कांग्रेस

ऋषि मिश्रा रविवार को तेजस्वी यादव के सामने राजद की सदस्यता ग्रहण किया. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सदस्यता लेनी मेरी बड़ी भूल थी.

पटना. पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते एवं पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की. राजद के दामन थामते ही ऋषि मिश्रा ने कहा कि वे बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार की नौजवानों की लड़ाई लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि ऋषि मिश्रा ने अपने दादा ललित नारायण मिश्रा की 100 वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में काम करने का माहौल नहीं बच गया है. कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे की लड़ाई तेजस्वी के नेतृत्व में मजबूती से लड़ेंगे. इनके पार्टी में शामिल होने पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मिश्र के पार्टी में शामिल होने से मिथिलांचल में मजबूती मिलेगी.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मिश्र के पार्टी में शामिल होने से राजद परिवार और मजबूत होगा. उन्होंने दोहराया कि राजद ऐ टू जेड की पार्टी है. यहां सबको मान और सम्मान जनक भागीदारी का पूरा अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता मे विश्वास रखने वाले लोग एक जुट हो कर देश से नफरत करने वाली शक्तियों के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि पांच राज्य के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. जनता ने भाजपा को सत्ता से बाहर रखने का निर्णय ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें