25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज लेन-देन और मृत्युभोज पर रोक लगाने का दुसाध महासम्मलेन में लिया संकल्प, नशापन से दूर रहने की भी अपील

jharkhand news: राज्य स्तरीय दुसाध महासम्मेलन का आयोजन गुमला में रविवार को संपन्न हुआ. इस महासम्मेलन में दहेज लेन-देन पर राेक के अलावा मृत्युभोज पर राेक, एक समान शिक्षा, नशापान पर रोक आदि का संकल्प लिया गया.

Jharkhand news: गुमला में राज्य स्तरीय दुसाध महासम्मलेन का आयोजन रविवार को हुआ. इस मौके पर दहेज लेन-देन में रोक के अलावा मृत्युभोज पर रोक लगाने, गरीब बेटियों की शादी में मदद करने, हक व अधिकार के लिए एकजुट होने तथा नशापान व अंधविश्वास से दूर रहने का संकल्प लिया गया. इस महासम्मेलन में झारखंड के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, पलामू, गुजरात, ओड़िशा और बंगाल से दुसाध समाज के लोग शामिल हुए थे.

हक एवं अधिकार पाने के लिए एकजुट होने की अपील

महासम्मेलन का शुभारंभ वीर बाबा चौहरमल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के सेवानिवृत्त विशेष सचिव सोहन पासवान ने दुसाध समाज के लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि दुसाध समाज के लोगों को अपना हक एवं अधिकार पाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है. हमारी एकजुटता ही हमारा हक एवं अधिकार हमें दिला सकता है. कहा कि पूरे देश में दुसाध समाज के लोगों की काफी संख्या है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर बिखरे हुए हैं. जिसे अब एक जगह पर समेटना है.

दुसाध समाज एक आंदोलन है : मनोहर

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस मनोहर राम ने कहा कि दुसाध समाज सिर्फ एक समाज नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. दुसाध समाज के लोग भले ही अपना सिर कटा देते हैं, लेकिन कभी झुकाते नहीं. दुसाध समाज ने जब-जब हुंकारी भरी है. तब-तब समाज में एक नया बदलाव आया है. अब फिर से समाज के लोगों को हुंकारी भरने की जरूरत है, ताकि समाज में बदलाव आ सके.

Also Read: गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर हथियार बरामद, गुमला के पीड़हापाठ जंगल में जमीन के अंदर रखा था छुपाकर
दबाने वालों को खुलकर जवाब दें : केदार

विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि हमारे समाज के लोगों को प्राय: दबाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपको कहीं भी कोई दबाने या आपके ऊपर अत्याचार करने का प्रयास करें, तो इसकी शिकायत सीधे थाना में करें. थाना से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगा.

पूरे भारत में पासवान फैला हुआ है : मुकुंद

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि देश के कोने-कोने में पासवान समाज के लोग हैं. मुझे पासवान समाज के महासम्मेलन में आकर खुशी हो रही है कि अब समाज एकजुट हो रहा है. इससे पहले गुमला दुसाध महासभा के अध्यक्ष बलिराम पासवान ने स्वागत भाषण देते हुए सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया.

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर

महासम्मेलन में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में आने वाले लोगों के आंख का नि:शुल्क जांच किया. साथ ही दवाईयां एवं आंखों के बचाव के संबंध में जानकारी भी दिया गया. राजकुमार पासवान ने बताया कि समाज के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाकर लोगों को आंख का जांच किया गया. उन्होंने बताया कि दुसाध समाज के होने वाले कार्यक्रमों में यह सेवा नि:शुल्क दी जा रही है.

Also Read: यूक्रेन-रोमानिया के बॉर्डर पर घंटों खड़े हैं दुमका के अलकमा आदिल समेत सैकड़ों भारतीय छात्र, हो रही परेशानी
महासम्मेलन में शामिल लोग

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नवल किशोर के अलावा प्रसादी पासवान, वंशलोचन राम, दामोदर पासवान, छोटू पासवान, मोहन पासवान, राजकुमार, सरोज प्रसाद, वशिष्ठ पासवान, हरिदास राम, मनोज पासवान, श्याम बिहारी मांझी, कामाख्या पासवान, संजय पासवान वैरागी, रवींद्र मांझी, अमरनाथ राम, सुदामा पासवान, बलि राम, भरत पासवान, राजेश राम, कमलेश पासवान, दिनेश पासवान, डॉ अजय नंदन, प्रमोद पासवान, राजेश रोशन राजद, वृजनंदन प्रसाद, राकेश पासवान, राजेश रोशन, जयप्रकाश पासवान, संदीप पासवान, वीरेंद्र पासवान, महेंद्र पासवान, डॉक्टर मोहन पासवान, उदयभान प्रसाद, आनंद कुमार प्रसाद, संजय पासवान, राकेश पासवान, अजय पासवान, अमित पासवान, अनिल पासवान, बासुकी पासवान, विनोद पासवान सहित काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें