UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. चौथे चरण के बाद आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. अमेठी जिले में आने वाले जगदीशपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवे तरण में मतदान हुआ. अमेठी जिले में शाम पांच बजे तक 52.82 प्रतिशत मतदान हुआ. प्रतिशत मतदान हुआ. अमेठी जिले की जगदीशपुर विधानसभा में भाजपा को इस बार अपनी सीट बचाने की चुनौती है तो वहीं कांग्रेस अपना गढ़ वापस पाने को कवायद में लगी है. इस सीट पर 2002 से 2012 तक लगातार कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन 2017 में भाजपा (BJP) ने कांग्रेस के किले को भेद दिया.
जगदीशपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर सबसे अधिक आठ बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी का अभी तक इस सीट पर खाता नहीं खुल सका है. मौजूदा समय में यह सीट बीजेपी के पास है. यहां से सुरेश पासी विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के राधेश्याम को 16 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इस सीट से 2012 में राधेश्याम, 2002 और 2007 में कांग्रेस के रामसेवक धोबी, 1996 में बीजेपी के राम लखन पासी, 1993 में सपा के नंदलाल, 1980 से 1991 तक कांग्रेस के राम सेवक धोबी विधायक रहे.
जगदीशपुर विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सुरेश पासी, सपा ने विमलेश सरोज, बसपा ने जितेंद्र कुमार और कांग्रेस ने विजय पासी को प्रत्याशी बनाया है. जगदीशपुर में 2017 में 53.35 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यहां 3,77,288 मतदाता हैं.