UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. इलाहाबाद की दक्षिण विधानसभा सीट पर भी आज पांचवे चरण में मतदान हुआ. इलाहाबाद दक्षिण सीट पर शाम 5 बजे तक 45.12 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ
अब इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया है. इसके बावजूद यहां की सीटों का नाम इलाहाबाद है. आज बात करते हैं इलाहाबाद दक्षिण की. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी वर्तमान समय में इलाहाबाद दक्षिण सीट से विधायक हैं. इतिहास के पन्नों को पलटने पर पाएंगे नंद गोपाल गुप्ता नंदी जब पहली बार दक्षिण सीट से विधायक बने थे तो उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को मात दी थी. उन्हें सूबे की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने कैबिनेट मंत्री बनाया था.
-
2017- नंद गोपाल गुप्ता नंदी- बीजेपी
-
2012- हाजी परवेज अहमद (टंकी)- सपा
-
2007- नंद गोपाल गुप्ता नंदी- बसपा
-
2002, 1996, 1993, 1991, 1989- केसरी नाथ त्रिपाठी- बीजेपी
-
1985- सतीश चंद्र जायसवाल- कांग्रेस
-
1980- सतीश चंद्र जायसवाल- इंक (आई)
-
1977- सत्य प्रकाश मालवीय- जेएनपी
इलाहाबाद दक्षिण सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी के नंद गोपाल नंदी ने जीत हासिल की. उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया.
-
मुस्लिम- 1.25 लाख
-
वैश्य- 70 हजार
-
अनुसूचित जाति- 45 हजार
-
वैश्य- 40 हजार
-
ब्राह्मण- 40 हजार
-
यादव- 20 हजार
-
अन्य- 50 हजार
-
कुल मतदाता- 4,02,635
-
पुरुष- 2,196,07
-
महिला- 1,82,894
-
युवाओं के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा.