17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: दरियाबाद विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में आने वाले दरियाबाद विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में शाम 5 बजे तक 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में आने वाले दरियाबाद विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. बाराबंकी जिले में शाम 5 बजे तक 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ.

दरियाबाद भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में बाराबंकी जिले का एक कस्बा और आदर्श नगर पंचायत है. बताया जाता है कि दरियाबाद की स्थापना 1436 ई. में हुई थी. दरिया खान सुल्तान मिर्जा बादशाह के बाद वाइसराय के रूप में तैनात थे, और अवध (लखनऊ) आए और महमूदाबाद में शाही महल में रहे. यह स्थान भाद जनजाति द्वारा हिंसा के कारण प्रसिद्ध था, बाद में वाइसराय दरिया खान ने इस स्थान को भाद जनजाति द्वारा मुक्त कर दिया और इस स्थान को अपने नाम पर दरियाबाद नाम दिया. इस सीट पर हड़हा के राजा राजीव कुमार सिंह का काफी दबदबा रहा. 2017 ‌के चुनाव में बदले परिसीमन और समीकरण के बाद भाजपा के युवा प्रत्याशी सतीश चंद्र शर्मा ने उन्हें पटखनी दी.

दरियाबाद का सियासी इतिहास

  • 2017- सतीश चंद्र शर्मा- भाजपा

  • 2012- राजीव कुमार सिंह- सपा

  • 2007- राजीव कुमार सिंह- सपा

  • 2002- राजीव कुमार सिंह- भाजपा

  • 1996- राजीव कुमार सिंह- भाजपा

  • 1993- राधेश्‍याम- सपा

  • 1991- राधेश्‍याम- जेपी

दरियाबाद में मौजूदा विधायक

  • दरियाबाद विधानसभा सीट में साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सतीश चंद्र शर्मा ने समाजवादी पार्टी के राजीव कुमार सिंह को हराया था. राजीव कुमार 50686 वोटों के मार्जिन से हारे थे.

दरियाबाद के जातिगत समीकरण

  • रावत- 82 हजार

  • मुस्लिम- 70 हजार

  • ब्राह्मण- 54 हजार

  • वर्मा- 41 हजार

  • गौतम- 35 हजार

  • लोधी- 29 हजार

  • यादव- 29 हजार

  • ठाकुर- 28 हजार

  • मौर्य- 16 हजार

  • दलित- 11 हजार

दरियाबाद सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता 396779

  • पुरुष मतदाता 210563

  • महिला मतदाता 186216

दरियाबाद की जनता के मुद्दे

  • सरयू नदी से आने वाली बाढ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें