17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amethi Chunav: EVM में गड़बड़ी के आरोपों के बीच मतदान खत्म, कैंडिडेट्स को परिणामों का बेसब्री से इंतजार

अमेठी जिले में चार विधानसभा सीटें (Amethi Assembly Seats) आती हैं. इनमें गौरीगंज (Gauriganj Seat), जगदीशपुर (Jagdishpur Seat), तिलोई (Tiloi Seat) और अमेठी सदर (Amethi) में रविवार 27 फरवरी को चुनाव हुआ.

पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत
  • अमेठी- 52.82%

  • रायबरेली- 56.06%

  • सुल्तानपुर- 54.91%

  • चित्रकूट- 59.50%

  • प्रतापगढ़- 50.20%

  • कौशाम्बी- 56.96%

  • प्रयागराज- 51.29%

  • बाराबंकी- 54.75%

  • अयोध्या- 58.01%

  • बहराइच- 54.68%

  • श्रावस्ती- 57.24%

  • गोंडा- 54.21%

अमेठी में दोपहर 3 बजे तक 46.42% मतदान
  • अमेठी- 46.42%

  • रायबरेली- 46.86%

  • सुल्तानपुर- 46.43%

  • चित्रकूट- 51.56%

  • प्रतापगढ़- 44.29%

  • कौशाम्बी- 48.66%

  • प्रयागराज- 42.62%

  • बाराबंकी- 45.53%

  • अयोध्या- 50.66%

  • बहराइच- 48.75%

  • श्रावस्ती- 36.57%

  • गोंडा- 34.35%

अमेठी में दोपहर 1 बजे तक 36.2 फीसदी मतदान
Undefined
Amethi chunav: evm में गड़बड़ी के आरोपों के बीच मतदान खत्म, कैंडिडेट्स को परिणामों का बेसब्री से इंतजार 3
  • अमेठी- 36.02%

  • रायबरेली- 33.64%

  • सुल्तानपुर- 34.85%

  • चित्रकूट- 38.99%

  • प्रतापगढ़- 33.72%

  • कौशाम्बी- 37.18%

  • प्रयागराज- 30.56 %

  • बाराबंकी- 36.25%

  • अयोध्या- 38.79%

  • बहराइच- 37.31%

  • श्रावस्ती- 36.57%

  • गोंडा- 34.35%

पीठासीन अधिकारी पर बीजेपी को वोट देने का लगाया आरोप 

सपा की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि अमेठी के सलोन विधानसभा 181 की बूथ संख्या 126 पर पीठासीन अधिकारी महिलाओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दवा बना रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.

पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
  • अमेठी- 21.55%

  • रायबरेली- 20.11%

  • सुल्तानपुर- 22.44%

  • चित्रकूट- 25.59%

  • प्रतापगढ़- 20.09%

  • कौशाम्बी- 25.03%

  • प्रयागराज- 18.78%

  • बाराबंकी- 18.67%

  • अयोध्या- 24.61%

  • बहराइच- 22.82%

  • श्रावस्ती- 23.18%

  • गोंडा- 22.29%

पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
Undefined
Amethi chunav: evm में गड़बड़ी के आरोपों के बीच मतदान खत्म, कैंडिडेट्स को परिणामों का बेसब्री से इंतजार 4

5th Phase Voting Live: पांचवें चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 12 जिलों में औसतन 8.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें अमेठी में 8.65 फीसदी मतदान किया गया है. वहीं, बाराबंकी में 6.20 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.

  • अमेठी- 8.65

  • रायबरेली- 7.48

  • सुल्तानपुर- 8.58

  • चित्रकूट- 8.78

  • प्रतापगढ़- 7.75

  • कौशाम्बी- 11.40

  • प्रयागराज- 7.07

  • बाराबंकी- 6.20

  • अयोध्या- 9.44

  • बहराइच- 7.51

  • श्रावस्ती- 9.65

  • गोंडा- 8.29

Also Read: UP Election 2022: वीवीपैट मशीन क्या है, निष्पक्ष चुनाव कराने में किस तरह करती है मदद?

Amethi Vidhan Sabha Chunav 2022: अमेठी हमेशा से सियासत का केंद्र बिंदु रहा है. यहां का चुनाव गांधी परिवार की साख से जोड़कर देखा जाता था. आज भी इस जिले को गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ कहा जाता है. हालांकि, 1991 के बाद कांग्रेस कभी अपनी जीत को लगातार दोहरा नहीं पायी. इसलिए बसपा को छोड़कर सभी प्रमुख पार्टियों का कब्जा इस सीट पर रहा. अमेठी जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें गौरीगंज (Gauriganj Assembly Seat), जगदीशपुर (Jagdishpur Assembly Seat), तिलोई (Tiloi Seat) और अमेठी सदर (Amethi Assembly Seat) में रविवार 27 फरवरी को चुनाव हो रहा है.

Also Read: UP Chunav Voting LIVE: अयोध्या से अमेठी तक मतदान जारी, कई बूथों पर EVM खराब, मतदाता परेशान तिलोई विधानसभा सीट

तिलोई विधानसभा सीट (Tiloi Assembly Seat) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में तिलोई में कुल 57.67 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से मायंकेश्वर शरन सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद सऊद को 44047 वोटों के अंतर से हराया था. तिलोई विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक बीजेपी के मयंकेश्वर शरण सिंह हैं. इससे पहले 2012 में कांग्रेस के मोहम्मद मुस्लिम, 2007 में सपा और 2002 में बीजेपी के टिकट पर मयंकेश्वर शरण सिंह,1996 में सपा के मोहम्मद मुस्लिम, 1993 में बीजेपी के मयंकेश्वर शरण सिंह और 1980 से 1991 तक लगातार कांग्रेस के हाजी वसीम विधायक रहे.

अमेठी विधानसभा

2012 में अमेठी विधानसभा क्षेत्र (Amethi Assembly Seats) में कुल 296160 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 163038 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गायत्री प्रसाद इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 58434 वोट मिले. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार अमीता सिंह कुल 49674 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वह 8760 मतों से हार गईं.

गौरीगंज विधानसभा सीट

गौरीगंज विधानसभा सीट (Gauriganj Assembly Seat) पर पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के राकेश प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद नईम को 26 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. इसके पहले 2012 में भी राकेश प्रताप सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट से 2007 में बसपा के चंद्र प्रकाश, 2002 में कांग्रेस के नूर मोहम्मद, 1991 से 1996 तक बीजेपी के तेज भान सिंह विधायक बने. वहीं, 1980 से 1989 तक लगातार कांग्रेस की राजपति देवी विधायक निर्वाचित हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें