Varanasi News: वाराणसी विधानसभा चुनाव 2022 में 145 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जांच प्रक्रिया के बाद 76 प्रताशियों का पर्चा वैध और 69 का पर्चा अवैध घोषित होने के बाद निरस्त कर दिया गया. 6 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया थ. वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों के लिए अब 70 लोग मैदान में हैं. वाराणसी के 70 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को कल देर रात वाराणसी निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने 8 विधानसभा में चुनाव लडने वाले 70 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. वाराणसी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अब नाम से कम चुनाव चिन्ह से ज्यादा पहचाने जाएंगे. जाने किस विधानसभा क्षेत्र में किस प्रत्याशी को कौन-सा चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है…
पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से अजय राय इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ चुनाव चिन्ह दिया गया है, जबकि डॉ अवधेश सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, बाबूलाल बहुजन समाज पार्टी को हाथी, आम आदमी पार्टी को झाड़ू, राजेश कुमार सिंह अपना दल (कमेरावादी) को लिफाफा, श्रीप्रकाश मिश्र निर्दलीय को बांसुरी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
Also Read: UP Election 2022: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा में होंगे शामिल!
अजगरा(सुरक्षित ) से त्रिभुवन राम भारतीय जनता पार्टी का कमल, रघुनाथ चौधरी बहुजन समाज पार्टी को हाथी, हेमा देवी इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, बागेश्वर सर्वजन सनातन पार्टी को सितार, राजपति बनवासी राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी को कैमरा, विद्या देवी बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई, सत्य प्रकाश आम आदमी पार्टी को झाड़ू, सीताराम जन अधिकार पार्टी को गैस सिलेंडर, सुनील सोनकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छड़ी, डॉ अनूप श्रमिक निर्दलीय को गन्ना किसान, विद्या प्रकाश निर्दलीय को सिटी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
शिवपुर से अनिल राजभर भारतीय जनता पार्टी को कमल, गिरीश इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, रवि मौर्य बहुजन समाज पार्टी को हाथी, अरविंद राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छड़ी, ऊषा आम जनता पार्टी (इंडिया) को हेलीकॉप्टर, मनोज कुमार मौर्य जन अधिकार पार्टी को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
रोहनिया से अरुण सिंह पटेल बहुजन समाज पार्टी को हाथी, राजेश्वर सिंह पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस से हाथ, अभय पटेल अपना दल (कमेरावादी) को लिफाफा, अमित पूरी अपना भारतीय सनातन पार्टी को फुटबॉल, उर्मिला देवी बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई, पल्लवी वर्मा आम आदमी पार्टी को झाड़ू, डॉ सुनील पटेल अपना दल (सोनेलाल) को कप और प्लेट, सुनील काश्यप जनता दल (यूनाइटेड) को तीर, संजीव पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) को फलों से युक्त टोकरी, राजन कुमार सिंह निर्दलीय को बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
वाराणसी उत्तरी से अशफाक समाजवादी पार्टी को साइकिल, गुलेराना सबस्सुम इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, रविंद्र जायसवाल भारतीय जनता पार्टी को कमल, श्याम प्रकाश बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ आशीष कुमार जायसवाल आम आदमी पार्टी को झाड़ू, हरीश मिश्रा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को पतंग, आसिफ इकबाल निर्दलीय को एयर कंडीशनर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
वाराणसी दक्षिणी से कामेश्वर उर्फ किशन दीक्षित समाजवादी पार्टी को साइकिल, दिनेश कसौधन बहुजन समाज पार्टी को हाथी, डॉ नीलकंठ तिवारी भारतीय जनता पार्टी को कमल, मुदिता कपूर इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, अजीत सिंह आम आदमी पार्टी को झाड़ू, अर्पण पाठक लोक जनशक्ति (रामविलास) को हाथ रेहडी, परवेज कादिर खान ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को पतंग, वीरेंद्र कुमार गुप्ता आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को केतली, शिव प्रसाद गुप्ता राइट टू रिकॉल पार्टी को प्रेशर कुकर, सुभाष चंद्र चौरसिया राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी को टाइप मशीन, रियाजुद्दीन निर्दलीय को ईटे चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
वाराणसी कैंटोनमेंट से कौशिक कुमार पांडेय बहुजन समाज पार्टी को हाथी, पूजा यादव समाजवादी पार्टी को साइकिल, राजेश कुमार मिश्र इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, सौरभ श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी को कमल, राकेश पांडेय आम आदमी पार्टी को झाड़ू, शेख अंबर राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी को कैरम बोर्ड, श्रीकांत आर्या बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई, संतोष कुमार मौर्य जन अधिकार पार्टी को गैस सिलेंडर, साहिद चौधरी निर्दलीय को बैटरी टॉर्च चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
सेवापुरी से अरविंद कुमार त्रिपाठी बहुजन समाज पार्टी को हाथी, अंजू आनंद सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, नील रतन सिंह भारतीय जनता पार्टी को कमल, सुरेंद्र सिंह पटेल समाजवादी पार्टी को साइकिल, कैलाश पटेल आम आदमी पार्टी को झाड़ू, गुरु प्रसाद सिंह लोकबंधु पार्टी को गैस सिलेंडर, जयप्रकाश इंसाफवादी पार्टी को चारपाई, सुरेंद्र जन अधिकार पार्टी को डोली, संतोष मौलिक अधिकार पार्टी को ऑटो रिक्शा तथा मनोज कुमार चौबे निर्दलीय को छड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
रिपोर्ट- विपिन सिंह