UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखनऊ उत्तर में भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखनऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इस विधानसभा का पुनर्गठन 16वीं विधानसभा के चुनाव से पहले 2012 में हुआ था. यहां हिंदुओं की आस्था के तीन एवं मुस्लिम के दो प्रमुख स्थल हैं. अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर, डालीगंज में भोले बाबा की शक्तिपीठ मनकामेश्वर मंदिर और चौक की मां काली मंदिर हिंदु लोगों की आस्था का प्रतीक है. वहीं टीले वाली मस्जिद औक नदवा कॉलेज मुस्लिम के आस्था के केंद्र हैं.
-
कुल मतदाता : 431676
-
महिला : 199462
-
पुरुष : 232214
-
ब्राह्मण – एक लाख
-
मुस्लिम – 60 हजार
-
दलित – 25 हजार
गरीबों की बस्ती का विकास न होने बड़ी समस्या है. फैजुल्लागंज में बारिश और गोमती नदी का जलभराव, पीपे वाले पुल की जगह स्थायी पुल बनाने और बिजली, पानी सड़कें आदि समस्याएं भी हैं. आजादी के लंबे अरसे के बाद भी खदरा, त्रिवेणीनगर, फैजुल्लागंज, डालीगंज, दौलतगंज, भरतनगर, मड़ियांव का अन्य इलाकों के मुकाबले विकास नहीं हो पाया. खासतौर पर सड़कों की समस्या आम है.