UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. हरदोई जिले में आने वाले बालामऊ विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. हरदोई जिले में शाम पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ. 2012 में हुए परिसीमन में प्रदेश के 26 जिलों की कुल 126 विधानसभा सीटों का नामोनिशान मिट गया था. इस परिसीमन में प्रदेश के चुनावी इतिहास के पन्ने का अतीत बन चुकी विधानसभा की सीटों में सबसे अधिक हरदोई जिले की छह सीटें थीं. इन नई सीटों में से एक बालामऊ विधानसभा भी थी. जिसे सुरक्षित सीट बनाया गया था.
विधानसभा सीट पर 2012 में चुनाव हुआ था. इसमें समाजवादी पार्टी का बहुजन समाज पार्टी ने कड़ी टक्कर दी. इस चुनाव को सपा ने मात्र 173 वोट के बेहद कम मार्जिन से जीता था. वहीं बालामऊ विधानसभा सीट पर 2017 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामपाल वर्मा ने बसपा के नीलू सत्यार्थी को 22888 मतों से पराजित किया था.
बालामऊ (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,46,819 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 54.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने रामपाल वर्मा, सपा ने रामबली वर्मा, बसपा ने तिलकराज और कांग्रेस ने सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के रामपाल वर्मा विधायक हैं.