UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखनऊ जिले में आने वाले बख्शी का तालाब विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखनऊ जिले में शाम 5 बजे तक 55.08 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 58.45 प्रतिशत मतदान हुआ था.
राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों की एक सीट है बख्शी का तालाब. इस विधानसभा सीट का नाम यहां स्थित मशहूर बख्शी का तालाब से पड़ा है. यहां एयरफोर्स स्टेशन भी है. यहां स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर की बहुत मान्यता है. यह सीट पहले महोना विधानसभा में आती थी. लेकिन 2012 में परिसीमन के बाद इस क्षेत्र को अलग से बख्शी का तालाब विधानसभा का नाम मिला.
वहीं, शहरी क्षेत्र लखनऊ उत्तरी के नाम से जाना गया. इस विधानसभा का कुछ हिस्सा शहरी भी है लेकिन ग्रामीण मतदाता ही, यहां पार्टियों का भविष्य तय करते हैं. एक समय महोना विधानसभा का हिस्स रहे इस क्षेत्र से वर्तमान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव हार चुके हैं. इस सीट से 2012 में पहली बार समाजवादी पार्टी के गोमती यादव विधायक चुने गए. इसके बाद 2017 में बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी ने जीत हासिल की. अविनाश त्रिवेदी के बाबा भी दो बार विधायक रह चुके हैं.
-
2017- अविनाश त्रिवेदी- बीजेपी
-
2012-गोमती यादव- बीजेपी
बख्शी का तालाब से वर्तमान में बीजेपी के अविनाश त्रिवेदी विधायक हैं.
-
अनुसूचित जाति- 1,10,000
-
यादव – 1,00,000
-
ब्राह्मण – 45,000
-
ठाकुर – 35,000
-
लोधी – 40,000
-
मुस्लिम – 35,000
-
ओबीसी -50,000
-
कुल 451726
-
पुरुष 240176
-
महिला 211537
-
थर्ड जेंडर 13