UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. पीलीभीत जिले में आने वाले बरखेड़ा विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. पीलीभीत जिले में शाम 5 बजे तक 61.33 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं साल 2017 में यहां 67.05 प्रतिशत वोटिंग हुई.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा का गठन 1967 के चुनाव में हुआ था. पहले पीलीभीत में (बीसलपुर, पीलीभीत और पूरनपुर) तीन विधानसभा थे. 1967 के परिसीमन में बरखेड़ा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आई. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर में किशन लाल राजपूत ने जीत दर्ज की. वो सरकारी नौकरी छोड़कर सियासत में आएं हैं.
-
2017- किशन लाल राजपूत- भाजपा
-
2012- हेमराज वर्मा- सपा
-
2007- सुख लाल- भाजपा
-
2002- पीतम राम- सपा
-
1996- पीतम राम- एसजेपी (आर)
-
1993- किशन लाल- भाजपा
-
1991- किशन लाल- भाजपा
-
विधायक किशन लाल राजपूत इंटर पास हैं. वो बरेली में ग्राम विकास अधिकारी थे. नौकरी को बीच में ही छोड़कर राजनीति में आ गए.
-
लोधी राजपूत- 1.18 लाख
-
मुस्लिम- 45 हजार
-
दलित- 43 हजार
-
बंगाली- 36 हजार
-
कुर्मी- 19 हजार
-
कश्यप- 15 हजार
-
सिख- 10 हजार
-
ब्राह्मण- 8 हजार
-
कुल मतदाता- 3,23,178
-
पुरुष मतदाता- 1,71,908
-
महिला- 1,51,262
-
थर्ड जेंडर- 8
-
सड़कों की हालात बहुत खराब है.
-
पेयजल की व्यवस्था भी बदहाल है.
-
बिजली आपूर्ति आठ घंटे भी नहीं होती है.
-
रोजगार के साधन नहीं हैं.