28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hardoi Vidhan Sabha Chunav 2022: हरदोई की आठ सीटों पर मतदान सम्पन्न, पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत वोटिंग

Hardoi Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में आज हरदोई की आठ विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ.

हरदोई में पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत वोटिंग

हरदोई की आठ सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है. पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 46.29, दोपहर 1 बजे तक 34.29, सुबह 11 बजे तक 20.13 और 9 बजे तक 8.14 फीसदी मतदान हुआ था.

बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा के बूथों पर डलवाए जा रहे फर्जी वोट- सपा

सपा ने आरोपी लगाया है कि हरदोई की 159 बिलग्राम – मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 334, 335 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं. मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है

हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी वोटिंग

हरदोई में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी वोटिंग हुई. इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 34.29, सुबह 11 बजे तक 20.13 और 9 बजे तक 8.14 फीसदी मतदान हुआ था.

हरदोई में दोपहर 1 बजे तक 34.29 फीसदी वोटिंग

हरदोई में दोपहर 1 बजे तक 34.29 फीसदी वोटिंग हुई है. इससे पहले सुबह 11 बजे तक 20.13 और 9 बजे तक 8.14 फीसदी मतदान हुआ था.

 हरदोई में सुबह 11 बजे तक 20.13 प्रतिशत वोटिंग

हरदोई में सुबह 11 बजे तक 20.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.14 फीसदी वोटिंग हुई थी.

शाहाबाद विधानसभा में धीमी गति से चल रहा मतदान

सपा ने कहा कि हरदोई जिले की 155 शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 358 पर धीमी गति से मतदान चल रहा है, जिससे मतदाता प्रभावित हैं. चुनाव आयोग इसका तत्काल संज्ञान लें.

हरदोई में सुबह 9 बजे तक 8.14 फीसदी मतदान

चौथे चरण में हरदोई की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक यहां 8.14 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है

Also Read: Unnao Vidhan Sabha Chunav 2022: उन्नाव में सुबह 11 बजे तक 21.36 प्रतिशत वोटिंग
नितिन अग्रवाल ने डाला वोट

हरदोई से भाजपा प्रत्याशी नितिन अग्रवाल ने मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि बीजेपी हरदोई की सभी 8 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हर चरण में बीजेपी की बढ़त बढ़ रही है और हम 300 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएंगे.


शाहाबाद विधानसभा सीट के बूथ नंबर 234 पर ईवीएम खराब

हरदोई जिले के शाहाबाद 155 विधानसभा सीट के बूथ नंबर 234 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. सपा ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है.

हरदोई विधानसभा के बूथ संख्या 136 पर वोटिंग मशीन के पास अंधेरा 

सपा का कहना है कि हरदोई जिले की हरदोई 156 विधानसभा के बूथ संख्या 136 पर वोटिंग मशीन के पास बहुत अंधेरा है. लोगों को देखने में दिक्कत हो रही है. चुनाव आयोग लाइट की व्यवस्था कर सुचारू मतदान सुनिश्चित करे.

Also Read: UP Chunav 2022 4th Phase Voting: बसपा प्रमुख मायावती ने किया मतदान, बोलीं- मुसलमान सपा को नहीं देंगे वोट
हरदोई में मतदान शुरू

हरदोई की आठ विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा.

Hardoi Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान आज है. इस चरण में हरदोई की भी आठ विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि एक सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी.

हरदोई की विधानसभा सीटें

  1. सवायजपुर

  2. शाहाबाद

  3. हरदोई सदर

  4. गोपामऊ (सुरक्षित)

  5. सांडी (सुरक्षित)

  6. बिलग्राम मल्लावां

  7. बालामऊ (सुरक्षित)

  8. संडीला

Also Read: UP Election 2022: वीवीपैट मशीन क्या है,
निष्पक्ष चुनाव में किस तरह करती है मदद?

हरदोई सदर विधानसभा

हरदोई सदर विधानसभा में कुल 4,13,133 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 58.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 15 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने नितिन अग्रवाल, सपा ने अनिल वर्मा, बसपा ने शोभित पाठक और कांग्रेस ने आशीष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. यहां से वर्तमान विधायक नितिन अग्रवाल हैं, जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पिछला चुनाव उन्होंने सपा से जीता था.

Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के चौथे चरण में 9 जिले की 59 सीटों पर मतदान, पढ़ें क्या कुछ है खास?
सवायजपुर विधानसभा

सवायजपुर विधानसभा में कुल 4, 02,767 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 60.26 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 15 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने माधवेंद्र प्रताप सिंह , सपा ने पद्मराग सिंह यादव, बसपा ने डॉ. राहुल तिवारी और कांग्रेस ने राजबर्धन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के माधवेन्द्र प्रताप सिंह विधायक हैं.

शाहाबाद विधानसभा

शाहाबाद विधानसभा में कुल 3,54,627 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 63.96 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल 12 प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने रजनी तिवारी , सपा ने आसिफ खां, बसपा ने एबी सिंह और कांग्रेस ने डॉ. अजीमुश्शान को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी की रजनी तिवारी विधायक हैं.

गोपामऊ (सुरक्षित) विधानसभा

गोपामऊ (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,43,252 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 61.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल सात प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने श्याम प्रकाश , सपा ने राजेश्वरी देवी, बसपा ने सर्वेश जनसेवा और कांग्रेस ने सुनीता देवी को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के श्याम प्रकाश विधायक हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: चौथे चरण की 59 सीटों में से 51 पर बीजेपी का कब्जा, दोहरा पाएगी अपना पिछला प्रदर्शन?
सांडी (सुरक्षित) विधानसभा

सांडी (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,31,591 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 58.52 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने प्रभाष कुमार , सपा ने ऊषा वर्मा, बसपा ने कमल वर्मा और कांग्रेस ने आकांक्षा वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के प्रभाष कुमार विधायक हैं.

बिलग्राम मल्लावां विधानसभा

बिलग्राम मल्लावां विधानसभा में कुल मतदाता 3,80,967 हैं. यहां पिछली बार 62 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने आशीष सिंह, सपा ने बृजेश कुमार वर्मा, बसपा ने सतीश वर्मा और कांग्रेस ने सुभाष पाल को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में बीजेपी के आशीष सिंह यहां से विधायक हैं.

बालामऊ (सुरक्षित) विधानसभा

बालामऊ (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,46,819 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 54.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने रामपाल वर्मा, सपा ने रामबली वर्मा, बसपा ने तिलकराज और कांग्रेस ने सुरेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के रामपाल वर्मा विधायक हैं.

संडीला विधानसभा

संडीला विधानसभा में कुल 3,40,968 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 59.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने अलका अर्कवंशी , सपा ने सुनील अर्कवंशी, बसपा ने अब्दुल मन्नान और कांग्रेस ने मो. हनीफ को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के राजकुमार अग्रवाल विधायक हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें