UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. हरदोई जिले में आने वाले संडीला विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. हरदोई जिले में शाम पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ. संडीला को मध्यकाल में मोहम्मद गोरी के दिल्ली में सिंघासन पर आने के बाद बसाया गया था. यहां के बूंदी के लड्डू काफी प्रसिद्ध है. बूंदी के लड्डुओं की तरह यहां राजनीति का इतिहास भी काफी पुराना है. इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. इस चुनाव में पीएसपी के मोहनलाल वर्मा और शम्भू दयाल विधायक बने.
संडीला विधानसभा में कुल 3,40,968 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 59.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस बार कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने अलका अर्कवंशी , सपा ने सुनील अर्कवंशी, बसपा ने अब्दुल मन्नान और कांग्रेस ने मो. हनीफ को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के राजकुमार अग्रवाल विधायक हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में हरदोई जिले के संडीला से भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा के राजकुमार अग्रवाल ने सपा के अब्दुल मन्नान को 20403 वोट से हराया था. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिले की आठ में से छह विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि दो सीटें बसपा के खाते में आई थी, वहीं भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया था. 2012 में सपा के टिकट पर महावीर सिंह तीसरी बार विधायक बने. वहीं 2017 में चली मोदी लहर में भाजपा के राजकुमार अग्रवाल विधायक बने.