Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार को बजरंग दल और भारतीय राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में बजरंग दल और हाथरस के भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन दिया. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर रोक लगाने की मांग की. मृतक परिवारों को 20-20 लाख रुपये देने की मांग की.
शहर के सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में बड़ी संख्या में बजरंग दल और भारतीय राष्ट्रवादी दल के कार्यकर्ता एकत्र हुए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हिजाब के विरोध को लेकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा सिंह और यूपी के हाथरस में मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण यादव की हत्या की गई है. इनके अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई.
Also Read: बरेली में सपा प्रत्याशी को EVM में छेड़छाड़ का खतरा, स्ट्रॉग रूम के गेट की कागजी सील टूटने का आरोप
कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश भर की शिक्षण संस्थाओं में हिजाब और इस्लामिक परिधान तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित की जाए. मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग रखी गई. बोले, यह मांगें पूरी नहीं हुई, तो जल्द फिर आंदोलन किया जाएगा.
Also Read: बरेली में युवक को नहीं मिली नौकरी, तो बन गया टिकट दलाल, RPF ने किया गिरफ्तार
भारतीय राष्ट्रवादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. इस दौरान दोनों दलों के काफी पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली