15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: अजीत अगरकर की आईपीएल में वापसी, दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया असिस्टेंट कोच

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की और बताया कि अजीत अगरकर को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की आईपीएल में वापसी हुई है. अगरकर को आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपना असिस्टेंट कोच बनाया है.

दिल्ली कैपिटल्स ने की आधिकारिक पुष्टि

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की और बताया कि अजीत अगरकर को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया.

Also Read: IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने इस अनजान खिलाड़ी पर क्यों लगाया 8.25 करोड़ का दांव? जानें क्या है कारण

भारत-श्रीलंका सीरीज में कमेंटरी करेंगे अगरकर, फिर जुड़ेंगे दिल्ली की टीम से

अजीत अगरकर श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही भारत की घरेलू शृंखला में कमेंटरी करेंगे. कमेंटरी की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद वह टीम से जुड़ जायेंगे. अगरकर ने टीम बयान में कहा, मैं इस सत्र के लिये दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा होकर बहुत रोमांचित हूं.

अगरकर आईपीएल में जिस टीम के लिए खेले अब उसी टीम के बनाये गये कोच

अजीत अगरकर ने कहा, मैं काफी भाग्यशाली हूं कि खिलाड़ी के बाद अब मैं अलग भूमिका में लौट रहा हूं. यह निश्चित रूप से काफी रोमांचकारी है. हमारे पास युवा और शानदार टीम है जिसकी अगुआई दुनिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत कर रहे हैं.

कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं अगरकर

अजीत अगरकर ने कहा कि कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने के लिए वो काफी उत्सुक हैं. अगरकर ने रिकी पोंटिंग की तारीफ की और कहा, खेल के महान खिलाड़ी हैं. उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.

अजीत अगरकर का करियर

अजीत अगरकर (44 वर्ष) ने भारत के लिये 288 वनडे और 58 टेस्ट विकेट चटकाये हैं. अगरकर ने 42 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 179 रन बनाये और 29 विकेट चटकाये. वह दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे जिसमें पोटिंग, प्रवीण आम्रे (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें