Sarkari naukri: साउथ वेस्टर्न रेलवे (South Western Railway- SWR), हूबली ने वर्ष 2021-22 में खेल कोटा के तहत 21 पदों पर रेलवे में भर्ती के लिए खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. जिसमें एससी, एसटी व ओबीसी के लिए कोई आरक्षण नहीं है. एसडब्ल्यू रेलवे के उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि विभिन्न खेलों के लिए 21 खिलाड़ियों की बहाली की जायेगी.
श्रेणी ए : इस श्रेणी वैसे खिलाड़ियों को रखा गया है जो सीनियर के तौर पर ओलंपिक खेल में शिरकत किये हो.
श्रेणी बी : इस श्रेणी में विश्व कप जूनियर, युवा, सीनियर, विश्व चैंपियनशिप जूनियर एवं सीनियर वर्ग, एशियाई खेल सीनियर वर्ग, कॉमनवेल्थ गेम्स सीनियर वर्ग, यूथ ओलंपिक, चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी, थॉमस एवं उबर कप बैडमिंटन में शामिला खिलाड़ियों को रखा गया है.
श्रेणी सी : इस श्रेणी में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जूनियर एवं सीनियर, एशियाई चैंपियनशिप, एशियाई कप जूनियर एवं सीनियर वर्ग, दक्षिण एशियाई संघ खेल सीनियर वर्ग, यूजिक वर्ल्ड रेलवे चैंपियनशिप सीनियर वर्ग एवं विश्व विश्वविद्यालय के खेल में शिरकत और प्रमाणपत्र का होना भर्ती के लिए अनिवार्य है.
खेल कोटा के तहत खिलाड़ियों से आवेदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2022 समय रात 11.59 बजे तक निर्धारित किया गया है. वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु एक जुलाई 2022 को 18 और 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य शर्त है.
Also Read: संसद रत्न पुरस्कार 2022: जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो सहित 11 MP चयनित, कामकाज के आधार पर हुआ चयन
खेल का नाम : प्रतिस्पर्धा व पोजिशन : पद
क्रिकेट (महिला) : बायें हाथ का स्पिनर : एक
ओपन बेट्समैन : एक
ऑफ स्पिनर सह बेट्समैन : एक
मिडियम पेसर : एक
विकेट कीपर : एक
क्रिकेट (पुरुष) : लेफ्ट आर्म स्पिनर : एक
ओपनिंग बेट्समैन : एक
लेग स्पिनर : एक
एथलेटिक्स : जेबलिन थ्रो : एक
बास्केटबॉल (महिला) : पावर फॉरवर्ड : एक
बैडमिंटन (पुरुष) : सिंगल व डबल : एक
चेस (महिला) : शतरंज : एक
पावर लिफ्टिंग (पुरुष) : 74 किमी : एक
वेट लिफ्टिंग (पुरुष) : 102 किग्रा : एक
टेबल टेनिस (पुरुष) : सिंगल व डबल : एक
हॉकी (पुरुष) : गोलकीपर : एक
हाफ बेक : एक
फॉरवर्ड : एक
स्वीमिंग (पुरुष) : 50/100/200 मीटर फ्रीस्टाइल : एक
गोल्फ (पुरुष) : गोल्फ : एक
रेलवे ने खिलाड़ियों से ऑनलाइन आवेदन मांग है. इसके लिए इच्छुक खिलाड़ी वेबसाइट www.swr.indianrailways.gov.in या www.rrchubli.in पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Posted By: Samir Ranjan.