UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. तीसरे चरण के बाद आज चौथे दूसरे चरण का मतदान हुआ. हरदोई जिले में आने वाले गोपामऊ विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. हरदोई जिले में शाम पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ. हरदोई जिले की आठ विधानसभा सीटों में से एक गोपामऊ है. गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र का गठन 1952 में किया गया था. इसी साल यहां चुनाव भी हुए थे. इस चुनाव में कन्हैया लाल वाल्मीकि विधायक बने. वहीं 1957 में भी यहां से कन्हैया लाल वाल्मीकि ही दोबारा विधायक बने थे.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गोपामऊ से भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्याम प्रकाश ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राजेश्वरी को हराया था. 2017 के आंकड़ों के अनुसार यहां पर करीब 3,30,381 मतदाता हैं.
गोपामऊ (सुरक्षित) विधानसभा में कुल 3,43,252 मतदाता हैं. यहां पिछली बार 61.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. कुल सात प्रत्याशी इस बार चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी ने श्याम प्रकाश , सपा ने राजेश्वरी देवी, बसपा ने सर्वेश जनसेवा और कांग्रेस ने सुनीता देवी को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में यहां से बीजेपी के श्याम प्रकाश विधायक हैं. गोपामऊ विधानसभा सीट पर लगभग 3 लाख 55 हजार मतदाता हैं. जिनमें से एक लाख 95 हजार मतदाता पुरुष हैं, वहीं एक लाख 55 हजार मतदाता महिलाएं हैं.