UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले तीन चरण के बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. सीतापुर जिले में आने वाले सेवता विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में प्रतिशत मतदान हुआ. सीतापुर जिले में शाम पांच बजे तक 58.39 प्रतिशत मतदान हुआ. सेवता सीतापुर जिले का एक हिस्सा है और सीतापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में परिसीमन आदेश 2008 पारित होने और 2008 में निर्वाचन क्षेत्र के गठन के बाद हुआ था. निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 150 सौंपी गई है.
साल 2017 में सेवाता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञान तिवारी इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 94697 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार इंजीनियर मोहम्मद नसीम कुल 51038 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र कुमार सिंह जीते और इस सीट से विधायक बने. उन्हें कुल 49510 वोट मिले.
सेवता सीट पर भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक ज्ञान तिवारी को ही फिर मैदान में उतारा है. इस बार सपा ने पूर्व विधायक महेन्द्र कुमार सिंह ‘झीन बाबू’, बसपा ने आशीष प्रताप सिंह व कांग्रेस ने डॉ. विजय नाथ अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है. झीन बाबू चार बार विधायक रहे हैं. चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना है.