23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP सांसद संजय सेठ, मेयर आशा लकड़ा समेत 28 नेताओं को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा घेराव मामले में आरोपी रांची के बीजेपी सांसद संजय सेठ, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मेयर आशा लकड़ा सहित 28 भाजपा नेताओं को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी. 25-25 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की गयी.

Jharkhand News: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने विधानसभा घेराव मामले में आरोपी रांची के बीजेपी सांसद संजय सेठ, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, मेयर आशा लकड़ा सहित 28 भाजपा नेताओं की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थियों व राज्य सरकार का पक्ष सुना. सभी का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने 28 प्रार्थियों की अग्रिम जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया. साथ ही 25-25 हजार के निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की.

विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन मामला

इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाईकोर्ट में पक्ष रखते हुए बताया कि झारखंड विधानसभा घेराव मामले में प्रार्थी निर्दोष हैं. झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने के विरोध में भाजपा ने शांतिपूर्वक विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया था. अपने जनतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रार्थियों ने उसमें हिस्सा लिया था. इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के कारण कई लोग घायल हो गये थे. बाद में पुलिस ने विभिन्न गैर जमानतीय धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

Also Read: Jharkhand News: मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 5 बच्चियां दिल्ली से करायी गयीं मुक्त, ऐसे होगा पुनर्वास
क्या है मामला

आपको बता दें कि 8 सितंबर 2021 को झारखंड विधानसभा में अलग नमाज कक्ष को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसे लेकर भाजपा नेताओं ने पहले विधानसभा में हंगामा किया था, बाद में इसके खिलाफ विधानसभा मार्च निकाला था, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. इसमें कई नेताओं को चोट आयी थी. अंचल अधिकारी अमित भगत ने इस मामले में धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में 17 दिसंबर को बीजेपी सांसद संजय़ सेठ समेत अन्य नेताओं ने निचली अदालत में जामनत याचिका दायर की थी, जिसे निचली अदालत ने खारिज कर दिया था. इसके बाद इन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Also Read: Jharkhand News: पुलिस की नाक के नीचे झारखंड में कैसे हो रही कोयले की तस्करी, पढ़िए इस कारोबार का काला सच

रिपोर्ट: राणा प्रताप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें