16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिद खान ने बीच में ही छोड़ा पीएसएल, साथी खिलाड़ियों ने नागिन डांस कर दी विदाई, वीडियो वायरल

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में ही छोड़ दिया है. लाहौर कलंदर्स के उनके साथियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी. मौके पर उन्होंने नागिन डांस भी किया, जिसमें उनके साथी खिलाड़ियों ने उनका भरपूर साथ दिया.

लाहौर कलंदर्स के स्पिनर राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) बीच में छोड़कर जा रहे हैं. उन्हें अब बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों के अपने अगले असाइनमेंट में अफगानिस्तान की ओर से खेलना है. यह मुकाबला 23 फरवरी 2022 से चटोग्राम शहर में शुरू होगा. पीएसएल 2022 में लाहौर कलंदर्स के लिए सीजन के अपने अंतिम मैच के बाद सभी खिलाड़ियों ने राशिद खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

शाहीन अफरीदी ने लगाया गले

फिर वह क्षण आया जब राशिद खान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक-दूसरे को गले लगाया, जबकि अन्य सभी खिलाड़ी ताली बजाते रहे. राशिद खान ने इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. खान ने जिन 4 ओवरों में गेंदबाजी की, उन्होंने 2 विकेट झटके और इस प्रक्रिया में सिर्फ 19 रन भी दिए.

Also Read: IPL 2022: राशिद खान 20 साल अफगानिस्तान से खेलकर भी इतना नहीं कमा पाते, जितना आईपीएल ने दिया
पीएसएल में शानदार प्रदर्शन रहा है राशिद का

राशिद खान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 2022 संस्करण में गेंद के साथ काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने जो 9 मैच खेले, उनमें खान ने 13 विकेट झटके और उन्हें 17.30 की शानदार औसत से मिला. जहां उन्होंने अपने विकेट सिर्फ 16.60 के स्ट्राइक रेट से लिए, वहीं खान ने टूर्नामेंट में 6.25 प्रति ओवर की खराब इकॉनमी रेट से रन भी लुटाए.

अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाजों में एक है राशिद खान

राशिद खान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने केवल 56 मैचों में 103 विकेट लिए हैं. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लिए हैं. लेग-स्पिन गेंदबाजी जादूगर एकदिवसीय क्रिकेट में भी अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने केवल 77 मैचों में 18.49 की औसत से 146 विकेट लिए हैं. खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी टेस्ट मैच क्रिकेट में 34 विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें