21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब की छापेमारी के दौरान लाठीचार्ज! मजदूर की मौत पर हंगामा व सड़क जाम

मुजफ्फरपुर पुलिस पर हत्या का आरोप लगा है. शराब मामले में छापेमारी के दौरान बोइचां में एक मजदूर को लाठी से पीटकर मारने का आरोप लगा है. पुलिस इसे हार्ट अटैक का मामला बता रही है. लोगों ने इसके विरोध में जमकर हंगामा किया.

बोचहां थाना क्षेत्र के घरभारा चौक पर सोमवार को पुलिस ने ताड़ी दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस के लाठीचार्ज में एक मजदूर की मौत का मामला भी सामने आया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसकी मौत लाठीचार्ज नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है. देर रात तक शव को सड़क पर रख कर परिजनों ने प्रदर्शन किया.

चेकिंग अभियान के दौरान लाठीचार्ज का आरोप

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. पुलिस ने घरभारा गांव निवासी राम किशोर पासवान के पुत्र अंबु पासवान को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान घरभारा गांव निवासी बालवीर पासवान के पुत्र नरेश पासवान उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई है. परिजनों का कहना है कि नरेश पासवान की मौत पुलिस के लाठीचार्ज में हुई है. वह उस समय सब्जी खरीद कर घर वापस आ रहे थे तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जबकि पुलिस इससे साफ इंकार कर रही है.

सड़क पर शव रख कर नारेबाजी

इस दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. पुलिस पर हत्या का मुकदमा चलाते हुए मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजे की मांग की. परिजन देर रात तक सड़क पर शव रख कर नारेबाजी करते रहे लेकिन किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर शव को लेकर घर चले गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की.

Also Read: पटना के फिजियोथेरेपी सेंटर में महिला स्टाफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, फरार सिरफिरे का चेहरा CCTV में कैद
हार्ट अटैक से मौत- डीएसपी

डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस की ओर से पिटाई नहीं की गयी है. असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाह फैलायी गयी थी. वे खुद घटनास्थल पर जांकर जांच किये हैं. हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आयी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा- थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद ने बताया कि अभी सभी जगहों पर शराब की जांच चल रही है. इसी दौरान ताड़ी की दुकान में जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हृदय गति रुकने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. पूरे मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें