20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वोट में का बा…सुखी संसार बा…महिला शिक्षक संघ ने मतदाताओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित

उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गरम है. ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने चुनाव-प्रसार में लगे हुए हैं. यहां चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होना है. इस बार का चुनाव चुनावी वसंत में गीतों से काफी मजेदार हो गया है.

उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है. एक और जहां सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी पार्टियों की उपलब्धियां गिनाने में लगे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ कलाकारों ने कई अलग-अलग तरह के गीतों के जरिए नया शमा बांध रखा है. इस बार का चुनाव चुनावी वसंत में गीतों से काफी मजेदार हो गया है. सबसे पहले जहां भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन का गाना ‘यूपी में सब बा’ हिट हुआ था. वहीं बाद में बिहार की सिंगर नेहा राठौड़ ने ‘यूपी में का बा’ गाकर एक नई बहस छेड़ दी थी.

अब इसी बीच आजमगढ़ की महिला शिक्षक संघ ने भी इस सरगर्मी में एक अनोखे गाने का तड़का लगाया है. उन्होंने वोर्टर्स को जागरुक करने के लिए और एक-एक वोट का महत्व समझाने के लिए एक गाना बनाया है. जिसके बोल ‘एक वोट में का बा’ है. इस गीत के माध्यम से यह समझाया जा रहा है कि कैसे एक वोट विकास की ओर अग्रसर हो सकता है. इन महिलाओं ने एक वोट में का बा…के जरिये बताया है कि एक वोट से शिक्षा में सुधार बा… दूर अंधियार बा, गांव में रोजगार बा…बहुत पैदावार बा, सुखी संसार बा…दूर भ्रष्टाचार बा और एक वोट से दिल्ली सरकार बा…. सुना….एक वोट में ई ब.

आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में नये-नये गीतों के सहारे एक अलग राजनीति हो रही है. उनका यह गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इससे पहले रवि किशन का गाना ‘यूपी में सब बा’ हिट हुआ था. वहीं बिहार की सिंगर नेहा राठौड़ ने ‘यूपी में का बा’ काफी लोकप्रिय और हिट हुआ था. दोनों गाने जबरदस्त तरीके से वायरल हुए थे.

इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी वोटर्स को जागरूक करने के लिए गीतों का एक गुलदस्ता जारी किया है. इस गुलदस्तें में मतदाताओं के लिए चुनाव से रिलेटेड कई तरह के गाने मौजूद है. इसमें आओ मतदान करें, लोकतंत्र का सम्मान करें…. देश का हम उत्थान करें. इस गाने में तो अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी समेत अन्य अधिकारी मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं. इसके अलावा खाना न पहिले बनऊबे पिया, हम वोट डारै जरबे हो, रुपिया पइसा के लालच में वोट नहीं करना, बेकार…स्वच्छ छवि का नेता चुनकर दूर है करना भ्रष्टाचार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें