22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Chrome ब्राउजर में हैं 11 सिक्‍योरिटी बग्‍स, जानिए इन्‍हें हटाने का तरीका

Google Chrome यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. गूगल क्रोम ब्राउजर में 11 सिक्‍योरिटी बग्‍स मिले हैं. इस खतरे को देखते हुए गूगल ने यूजर्स से अपने वेब ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है.

How to Update Chrome Browser, What is Zero Day Rating : Google Chrome यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. गूगल क्रोम ब्राउजर में 11 सिक्‍योरिटी बग्‍स मिले हैं. इनमें ज्‍यादातर हाई रिस्‍क वाले हैं. इस संभावित खतरे को देखते हुए गूगल ने यूजर्स से अपने वेब ब्राउजर को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है.

Google ने इसके लिए एक अपडेट (New Chrome Update) भी रोलआउट किया है. इस अपडेट को यूजर डाउनलोड करके क्रोम ब्राउजर (Chrome Browser) को अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि दुनियाभर में 320 करोड़ क्रोम यूजर्स हैं.

ब्राउजर में हैकर्स पा सकते हैं अनऑथराइज्ड ऐक्सेस

Google ने एक बग को जीरो डे रेटिंग (Zero Day Rating) दी है. बग की वजह से हैकर्स ब्राउजर में अनऑथराइज्ड ऐक्सेस पा सकते हैं. इस बग को कंपनी ने पहले कभी पैच नहीं किया था. वहीं, नये अपडेट के साथ इस बग को फिक्स कर साइबर अटैक से बचा जा सकता है.

Also Read: Google ने बदला Chrome का Logo, आप भी देखें नया लुक
जीरो डे रेटिंग क्‍या है?

जीरो डे एक तरह की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इनसिक्योरिटी है. इसका हैकर्स आसानी से फायदा उठा सकते हैं. किसी भी असुरक्षा का हैकर्स को पता लगने पर जीरो डे की रेटिंग दी जाती है. ई-मेल, डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया आदि के लिए क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करनेवाले यूजर्स की निजी जानकारी ब्राउजर की इस गड़बड़ी की वजह से हैकर्स तक पहुंच सकती है.

क्रोम अपडेट ऐसे करें

  • सबसे पहले आपको अपने कंप्‍यूटर या लैपटॉप पर Google Chrome Browser ओपन करना है

  • अब आपको टॉप राइट में दिये गए तीन डॉट आइकॉन पर क्लिक करना है

  • इसके बाद हेल्प पर जाकर About Google Chrome पर जाना है

  • नयी विंडो में यूजर को क्रोम ब्राउजर का मौजूदा वर्जन नजर आयेगा

  • यहां पर अगर आपको अपडेट मिल रहा है, तो उस पर क्लिक करके अपडेट कर लें.

Also Read: Google Drive में मिल सकती है WhatsApp Backup के लिए लिमिटेड स्टोरेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें