Jharkhand crime news: एटीएम में पैसा निकालने गई एक युवती को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल कर हजारों रुपये की निकासी व सामान की खरीदारी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता कुमारी उमा भारती पिता स्वर्गीय उमेश कुमार ने कोडरमा थाना में आवेदन दिया है. एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. मामले का जल्द खुलासा होगा.
आवेदन में पीड़िता उमा भारती ने कहा है कि सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी मां नीलम कुमारी के स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम कार्ड को लेकर पैसे की निकासी करने के लिए कोडरमा स्थित बीओआई के एटीएम में गई थी. यहां एक अन्य व्यक्ति से रुपये निकासी के लिए सहयोग मांगी, जिसे मैं नहीं पहचानती थी. उक्त व्यक्ति द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार मैंने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने का प्रयास किया, पर पैसे नहीं निकले. ऐसे में मैं एटीएम कार्ड लेकर वापस घर आ गई. यहां अकर देखा तो मोबाइल में लगातार पैसे निकासी से संबंधित संदेश आने लगे.
इसके अनुसार खाता से 9500-9500 रुपये चार बार, एक बार 2000 रुपये की निकासी की गई है, जबकि ई-पॉस मशीन से एसके इंटरप्राइजेज में 48 हजार रुपये के भुगतान का संदेश आया है. मैंने एटीएम कार्ड देखा, तो वह बदला हुआ था. ऐसे में मुझे पूर्ण विश्वास है कि उक्त व्यक्ति ने झांसा देकर मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया और पैसे की अवैध निकासी कर ली. उक्त व्यक्ति को मैं फुटेज के आधार पर पहचान सकती हूं.
Also Read: Jharkhand crime news: गढ़वा में मूर्ति चोर गिरोह के सरगना सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, जानें इसका पलामू कनेक्शन
इधर, जानकारी सामने आयी है कि युवती से एटीएम कार्ड बदलने वाले युवक ने बाद में तिलैया के कृष्णा होटल के नीचे स्थित एटीएम से पांच बार पैसे की निकासी की है. यही नहीं एक अन्य साथी के साथ वह पुराना बस स्टैंड में संचालित एसके इंटरप्राइजेज में पहुंचा और यहां कार्ड स्वैप कर 48 हजार रुपये की टीवी खरीद ली. उसने अपना नाम दुकान में सूरज कुमार निवासी डोमचांच बताया. दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाए हुए थे. खरीदारी के बाद दोनों आराम से निकल गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Posted By: Samir Ranjan.