11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: भटका हुआ मासूम थाने में शरारत करने के बाद आराम से सोता रहा, रात भर तलाशती रही मां…

पटना में घर से भटका हुआ बच्चा पुलिस को देखकर उनसे लिपट गया और थाने में शरारत करते हुए वहीं आराम से सो गया. इधर रात भर बच्चे की मां उसकी तलाश में भटकती रही. आखिर में बच्चे को पाकर राहत महसूस की.

पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा स्थित रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चा कृशु घर के बाहर खेलते-खेलते दूर निकल गया. इसके बाद जब उसे घर का रास्ता नहीं पता चला तो वह बाइपास के पास बैठ रोने लगा. देर शाम गश्ती कर रही पत्रकार नगर थाने की पुलिस को देख वह दौड़ते हुए आ गया और पुलिस से लिपट गया. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था.

पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी जब घर का पता नहीं चल पाया तो वह बच्चे को लेकर थाने पहुंच गयी. थाने पहुंच कर बच्चे ने जमकर उत्पात मचाया. रातभर पुलिसकर्मियों के साथ खेला और बाद में सो गया. इधर पुलिस बच्चे के परिजन की तलाश में आसपास के थानों की पुलिस को सूचना दे दी.

सोमवार की देर शाम कंकड़बाग थाने की पुलिस को परिजनों ने एक बच्चे के बारे में पूछने आयी तो पता चला कि बच्चा पत्रकार नगर थाने में है, जिसके बाद बच्चे की मां सोनी देवी ने थाने पहुंच बच्चे को अपने गले लगा लिया.

Also Read: Bihar: पहले बेटी को जबरन उठाया, अब पति-बेटी के सामने महिला से दुष्कर्म का प्रयास, असफल हुआ तो फेंका तेजाब

बच्चे को सुरक्षित देख मां की आंखों से आंसू निकल गये. पुलिस से सोनी देवी ने कहा कि मैं रात भर रोती रही अपने बच्चे को तलाशती रही. पूरा रामकृष्णानगर छान मारने के बाद भी जब नहीं मिला तो मैं पूरी तरह टूट गयी थी.

उधर बच्चे के पिता राहुल यादव भी बाइक लेकर सड़कों की खाख छानते रहे. सोनी देवी ने बताया कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा बेटा मुझे मिल गया. बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस को शुक्रिया अदा करते हुए कृशु को अपने साथ ले गये.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें