UP Election 2022: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारियां शेयर की है. एडीआर ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. एडीआर ने कहा है कि आठ उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने से उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है. एडीआर ने बताया है पांचवें चरण में 693 में से 231 उम्मीदवार (34 फीसदी) पांचवीं से बारहवीं के बीच पढ़ाई की है.
एडीआर के मुताबिक पांचवें चरण में 231 (34 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. 407 (59 %) ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और उससे ज्यादा बताई है. दो डिप्लोमा धारक हैं. 32 ने शैक्षिक योग्यता साक्षर और छह उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है. इसे अलावा सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.
Also Read: ADR: पांचवें चरण के दागी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, मतदान से पहले देखें पार्टी और नेताओं की कुंडली
उम्र की बात करें तो 248 (36%) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है. 368 (54%) उम्मीदवारों ने आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है. वहीं, 69 (10 %) उम्मीदवारों ने आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.