25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand news: जमशेदपुर शहर के बाहर 400 एकड़ में बनेगा लॉजिस्टिक पार्क, जानें क्या है इसकी खासियत

jharkhand news: जमशेदपुर शहर से बाहर लॉजिस्टिक पार्क निर्माण को लेकर जमीन तलाशा जा रहा है. इसके लिए करीब 400 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी. शहर से 20 किलोमीटर दूर जमीन तलाशा जा रहा है.

Jharkhand news: जमशेदपुर शहर के तीन से चार सौ एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण के लिए NHAI जमीन अधिग्रहण करेगी. एनएचएआई के महाप्रबंधक सह परियोजना निदेशक एएस कपूर ने डीसी ऑफिस में बैठक के दौरान तथा जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से चर्चा की थी. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने जमशेदपुर शहर से 20 किलोमीटर दूरी पर 30 से 40 एकड़ जमीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी थी.

जल्द होगा जमीन अधिग्रहण का कार्य

महाप्रबंधक ने डीसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि लॉजिस्टिक पार्क परियोजना को मूर्त रूप देने के लिए जमशेदपुर शहरी क्षेत्र से बाहर जमीन चिह्नित उपलब्धता के बारे में उन्हें सूचित करें, जिससे जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू किया जा सके. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया आगे बढ़ायी जा रही है.

लॉजिस्टिक पार्क का उद्देश्य

लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों से बड़े ट्रकों, मालगाड़ियों या जलपोतों के जरिये आनेवाले सामान का क्षेत्रीय स्तर पर एक जगह अस्थायी भंंडारण करना तथा बाद में छोटे ट्रकों के जरिये उसे स्थानीय खपत केंद्रों तक पहुंचाना है. लॉजिस्टिक पार्क में कंटेनर और पार्सल के अलावा घरेलू उपयोग की वस्तुएं, खाद्य तेल, दूध व दूध से बने उत्पाद, चावल, गेहूं, चना एवं दालें, फल एवं सब्जियां, रूई, लकड़ी एवं प्लाइवुड, कागज एवं कागज उत्पाद, बिजली का सामान, रसायन, भवन निर्माण सामग्री, सीमेंट एवं स्ट्रक्चरल्स, ग्रेनाइट एवं संगमरमर, लोहा एवं इस्पात, भारी मशीनरी, कोयला, पेट्रोलियम तथा लौह अयस्क जैसी वस्तुओं का अस्थायी भंडारण किया जायेगा.

Also Read: Jharkhand news: इंदौर की तर्ज पर जमशेदपुर में भी लगाया जायेगा 50 टन का बायो CNG प्लांट, तैयारी शुरू
एनएच किनारे नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए नहीं बनी जमीन

नगर विकास विभाग द्वारा 5 साल पूर्व एनएच किनारे नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना तैयार की गयी थी. इसके लिए बड़ाबांकी में जमीन चिह्नित की गयी थी. चिह्नित जमीन आदिवासी रैयत की होने के कारण उस जमीन पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की योजना स्थगित कर दी गयी. गत वर्ष नगर विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखकर ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 40 एकड़ जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट की मांग की गयी थी. अपर उपायुक्त द्वारा जमशेदपुर एवं मानगो के अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी गयी थी, लेकिन अब तक जमीन चिह्नित नहीं हुई.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें