Aligarh News: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) में मुन्ना भाई और ज्यादा उम्र के बोर्ड परीक्षार्थियों पर इस बार बोर्ड की विशेष निगाह रहेगी. जिसके लिए शिक्षा विभाग ने स्थानीय स्तर पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम के लिए खास रणनीति बनाई है.
बड़ी उम्र के मुन्ना भाई पर खास नजर… बोर्ड परीक्षाओं के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की नजर मुन्नाभाई व ज्यादा उम्र के परीक्षार्थीयों पर रहेगी, ऐसा ज्यादा उम्र का परीक्षार्थी दिखता है तो, उसके आधार कार्ड से फोटो व डिटेल का मिलान किया जाएगा. अगर परीक्षार्थी की उम्र आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज से नहीं मिलती, तो उनका कार्ड जब्त कर जांच पड़ताल की जाएगी. अगले विषय की परीक्षा में उस परीक्षार्थी को अन्य प्रमाणपत्र लाने को कहा जाएगा. अगर स्टूडेंट अगली परीक्षाएं देने नहीं आता है, तो उसे फर्जी छात्र माना जाए और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड इस तारीख को जारी करेगा 10th-12th की डेटशीट, जानें और क्या है अपडेट
बड़ी उम्र के स्टूडेंट मिले थे परीक्षा देते… अलीगढ़ डीआइओएस डा. धर्मेद्र कुमार शर्मा ने कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. पहले परीक्षा कक्ष में ज्यादा उम्र के स्टूडेंट परीक्षा देते मिले थे. परीक्षा कक्ष में मुन्नाभाई परीक्षा देते हुए भी पकड़े गए. कुछ केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वायड को परीक्षार्थी के आधार कार्ड से मिलान करने पर उसकी उम्र सही नहीं मिली थी. स्टूडेंट्स पर्सेंट अच्छी करने के लिए दोबारा परीक्षा देते हैं. ये व्यवस्था ऐसे ही लोगों को पकड़ने के लिए की जा रही है.