रांची : जिलों में एंटी क्राइम चेकिंग के नाम पर पुलिस वाहनों की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सिर्फ जुर्माना वसूलती है. इस बात की पुष्टि पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट से होती है. एंटी क्राइम चेकिंग को लेकर 24 जिलों के एसपी से वाहनों की जांच और कार्रवाई के संबंध में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी.
इस अभियान का प्रत्यक्ष रूप से संबंध अपराध नियंत्रण से नहीं है. क्योंकि, यह कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस करती है. पुलिस मुख्यालय की ओर से यह निर्देश दिया जाता रहा है कि संबंधित जिला के एसपी अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से स्थान और समय बदल-बदल कर वाहन चेकिंग कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें. नौ फरवरी को पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी को इससे संबंधित निर्देश दिया था.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिलों में क्राइम कंट्रोल के दृष्टिकोण से 19 जनवरी को अभियान चलाया था. अभियान शाम चार बजे से शाम छह बजे तक चला था. इस दौरान 20,492 दोपहिया व 9,773 चारपहिया वाहनों की जांच की गयी थी. इस दौरान 212 बाइक और तीन कार को जब्त किया गया था.
हालांकि, किसी भी जिला में अभियान के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. पुलिस ने अभियान के नाम पर जांच के क्रम में बिना हेलमेट के पकड़े गये 307 बाइक चालकों से 1,93,000 रुपये जुर्माना वसूलने का काम किया. वहीं, इस दौरान बिना लाइसेंस के वाहन चलाते पकड़े गये़ 58 लोगों पर 2,65,000 रुपये का जुर्माना किया गया.
जिला पकड़े गये जुर्माना
रांची 39 39,000
गुमला 31 15,000
जमशेदपुर 21 21,000
चाईबासा 01 1,000
सरायकेल 04 4,000
जिला पकड़े गये जुर्माना
पलामू 43 00
रामगढ़ 58 58,000
चतरा 06 6,000
गिरिडीह 43 43,000
बोकारो 08 8,000
Posted by : Sameer Oraon