e-Shram Card: आर्थिक मंदी से जूझ रहे श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत नवंबर-दिसंबर महीने की किस्त (1000 रुपए) योगी सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को बैंक खाते में भेज दी है, लेकिन जिन लोगों के खाते में धनराशि नहीं आई है वे अपना अकाउंट चेकर कर लें. सरकार ने ऐसे लोगों के खाते में दूसरी किश्त ट्रांसफर कर दी है. यह किस्त सिर्फ उन्हीं लोगों के खाते में भेजी जा रही है, जो पहली किस्त से वंचित रह गए हैं.
दरअसल, जिन पात्र नागरिकों के खाते में ई श्रम योजना की किस्त नहीं आई है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक जाकर किस्त का स्टेट्स चेक करना होगा, या फिर आप घर बैठे बैंक के टोल फ्री नबंर पर कॉल कर खाते की पूरी जानकारी ले सकते हैं. साथ ही बैंक खाते के साथ रजिस्टर फोन नंबर की जानकारी ले सकते हैं. अगर नंबर रजिस्टर है तो उसे ठीक से जांच लें, नहीं है तो रजिस्टर करा लें, ताकी खाते से संबंधित जानकारी आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो सके.
ई-श्रम कार्ड की पात्रता के लिए जो लोग हैं, उनके कार्य ये रहे. जैसे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. यहां स्क्रीन पर आपको ‘Register on eSHRAM’पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर डालें (आधार से जुड़ा) और फिर कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा.