UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. पहले और दूसरे चरण के बाद रविवार को तीसरा चरण भी संपन्न हो गया. तीसरे चरण में यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 2.16 करोड़ वोटर्स ने 627 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद किया.तीसरे चरण का मतदान निपटने के साथ ही चौथे और पांचवें चरण के चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हैं. वहीं चौथे चरण के पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बड़ा ऐलान किया है.
Samajwadi Party announces Pragatisheel Samajwadi Party (Lohiya) chief Shivpal Singh Yadav (file pic) as one of its star campaigners for the remaining phases of UP elections
SP patron Mulayam Singh Yadav, Akhilesh Yadav, Dimple Yadav &Swami Prasad Maurya also included in the list pic.twitter.com/3sAADdaQCm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 21, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSPL) के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को भी शामिल किया है. इसके अलावा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, डिंपल यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे अखिलेश यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चुनाव में शिवपाल ने सपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी बना ली थी.
Also Read: UP Chunav 2022: यूपी की लड़ाई साइकिल और आतंकवाद पर आई, पीएम के वार पर अखिलेश यादव का पलटवार
समाजवादी पार्टी का मानना है कि संगठन को लेकर जो जानकारी शिवपाल सिंह यादव के पास है उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए. इटावा के जसवंतनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को दावा किया कि समाजवादी पार्टी जसवंतनगर और करहल दोनों ही विधानसभा सीटें एक लाख से ज्यादा के अंतर से जीतने जा रही है. बता दें कि करहल विधानसभा सीट से सपा प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को है. चौथे चरण में चुनावी मैदान में कुल 624 उम्मीदवार हैं.