16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo लायी 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, दाम में कम – काम में दम

Affordable Smartphone: 5000mAh से लैस इस सस्ते फोन को Vivo Y15s नाम से बाजार में लाया गया है. साथ ही, फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

Vivo Mobile : स्मार्टफोन बनानेवाली चीनी कंपनी Vivo ने अपना नया बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone in India) को लॉन्च कर दिया है. 5000mAh से लैस इस सस्ते फोन को Vivo Y15s नाम से बाजार में लाया गया है. इसके साथ ही, फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इस फोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचेगी.

Vivo Y15s में यूजर्स को कई दमदार फीचर्स की सुविधा मिलेगी. इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्राॅयड गो एडिशन पर आधारित है और पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मौजूद है. इस स्मार्टफोन को भारत में Xiaomi, Redmi, Realme, Moto, Micromax सहित कई बड़ी कंपनियों के लो बजट स्मार्टफाेन से टक्कर मिल सकती है.

Also Read: Vivo T1 5G: वीवो का नया स्मार्टफोन इन खूबियों के साथ हुआ लॉन्च, जानें

Vivo Y15s स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 10,999 रुपये है. इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे मिस्टिक ब्लू (Mystic Blue) और वेव ग्रीन (Wave Green) कलर ऑप्शन के साथ वीवो के ऑनलाइन स्टोर के अलावा पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Vivo Y15s की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले : 6.5 इंच की FHD, 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन

  • प्रॉसेसर : मीडियाटेक हीलियो P35

  • रैम : 3 GB

  • इंटर्नल स्टोरेज : 32 GB

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 11 गो एडिशन बेस्ड Funtouch OS 11.1

  • डुअल रियर कैमरा सेटअप : 13 MP + 2 MP

  • फ्रंट कैमरा : 8 MP

  • बैटरी : 5000 mAh (10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

  • कनेक्टिविटी : 4G, माइक्रो यूएसबी, ब्लूटूथ v5.0 और Wi-Fi टाईप-C पोर्ट

Also Read: 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ आया Vivo Y75 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें