Varanasi News: सपा के जनसंपर्क अभियान को तेज धार देने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 3 मार्च को वाराणसी आ रही हैं. इसको लेकर तपस्वी छावनी के महंत जगदगुरु परमहंस आचार्य ने रविवार की रात वाराणसी में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए टीएमसी को आतंकवादी पार्टी घोषित कर दिया. साथ ही ममता बनर्जी को लेकर एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए.
अस्सी क्षेत्र में पत्रकारों से परमहंस आचार्य ने कहा कि, ममता बनर्जी देश विरोधी गंदगी को फैलाने के लिए वाराणसी आ रही हैं. उन्होंने कहा कि, टीएमसी को आतंकवाद संगठन घोषित करता हूं, क्योंकि जिस प्रकार से रोहिग्या आतंकवादियों को छूट दी गई, और 3 करोड़ से ज्यादा पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की निर्मम नृशंस हत्या हुई है. वहां जब राज्यपाल गए तो यह दृश्य था कि वहां के लोग जिनके घरों को लूटा जा चुका था. जंगलों में छिपकर बैठे थे. वे कहने लगे कि क्या बिना इस्लाम क़ुबूल किए जीवित रहने का कोई रास्ता नहीं बचा है.
उन्होंने कहा कि, वे वाराणसी में गंदगी फैलाने आ रही हैं, और उन्हें सपा पार्टी के रूप में यह अवसर मिल रहा है, क्योंकि सपा ने निहथे कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थीं. इसलिए ममता बनर्जी को सपा अपनी गंदगी में सहयोगी के रूप में दिख रही है. वे चाहती हैं कि उसी तरह से सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव भी करेंगे. लेकिन, ऐसा नहीं होगा और लोग अब एक-दूसरे से नफरत नहीं करते हैं. देश की जनता जाग चुकी है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबके साथ, सबके विकास व सबके विश्वास की भावना के साथ चल रही है.
परमहंस आचार्य ने हिजाब प्रकरण को लेकर कहा कि हिजाब विवाद प्लानिंग के साथ शुरू किया गया है. ये सब देश की व्यवस्था और वातावरण बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है, क्योंकि देश में पीएम मोदी का नेतृत्व है और ये बात चीन और पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही हैं. वे देश को आगे बढ़ते हुए नहीं देख पा रहे हैं, पीएफआई और सीएफआयी से मिलकर आये दिन माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट- विपिन सिंह