24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नवादा में कोलकाता से पटना आ रही बस से 1000 कारतूस जब्त, हिरासत में युवक

नवादा में कोलकाता से पटना आ रही बस से 1000 कारतूस जब्त किये गये. चौकी पर पुलिस की कार्रवाई में युवक को हिरासत में लिया गया.

नवादा जिले के रजौली समेकित जांच चौकी से रविवार की सुबह कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस से उत्पाद विभाग व पुलिस की टीम ने जांच के दौरान 1000 कारतूसों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया. युवक पटना जिले के भूतनाथ रोड निवासी महेश महतो का बेटा शिवनाथ प्रसाद कुशवाहा बताया जाता है.

उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह रविवार को उत्पाद विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान बंगाल से आ रही वैशाली ट्रैवल्स नामक बस (डब्ल्यूबी 76ए 3778) जो पटना तक जाती है, उसे रोका गया व यात्रियों के बैगों व थैलियों की जांच की गयी.

जांच के दौरान पीछे रखे एक बैग में कारतूस मिले. इस मामले में युवक शिवनाथ प्रसाद कुशवाहा को हिरासत में लिया गया है. बैग में थ्री फिफ्टीन के 500, पिस्टल के प्वाइंट थ्री टू के 400 व बंदूक के 100 कारतूस मिले हैं.

Also Read: Bihar News: पति ही निकला पत्नी की हत्या का साजिशकर्ता, दोस्त को सुपारी देकर मुंगेर में करवाया मर्डर

बरामद कारतूस व हिरासत में लिये गये युवक को लेकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे और हिरासत लिये युवक को कब्जे में लेकर थाने ले गये. हालांकि, इससे पहले बस में सवार सभी यात्रियों की सघन जांच की गयी एवं उनके पहचान पत्रों से नाम को भी नोट किया गया.

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि हिरासत में लिये गये युवक पर आगे की कार्रवाई थाना द्वारा की जायेगी. इधर, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है. अभी इस विषय में कुछ विशेष जानकारी नहीं दी जा सकती. दूसरी ओर एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि फिलहाल वह छुट्टी पर हैं. वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग के एएसआइ राजेश कुमार सिन्हा के अलावा रजौली थाने में तैनात पीएसआइ धीरज कुमार व एएसआइ मुनिलाल पासवान आदि मौजूद थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें