23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ukraine Tension: यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवारों को भारत वापस जाने के लिए कहा गया

यूक्रेन और रूस के बीच एक बार फिर गहमागहमी बढ़ गई है और युद्ध के हालात बन गए है. इन बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवारों को भारत वापस जाने के लिए कहा गया है.

Ukraine Russia Conflict यूक्रेन और रूस के बीच एक बार फिर गहमागहमी बढ़ गई है और युद्ध के हालात बन गए है. अमेरिका का दावा है कि रूस से यूक्रेन सीमा पर डेढ़ लाख ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं. इन सबके बीच, न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के परिवारों को भारत वापस जाने के लिए कहा गया है.

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने जारी की ताजा एडवाइजरी

वहीं, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को एक ताजा एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों से कहा कि यदि उनका प्रवास जरूरी नहीं है तो वे अस्थायी रूप से देश छोड़ दें. यूक्रेन संकट को लेकर नाटो (NATO) से जुड़े देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है. दूतावास ने कहा कि यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव और अनिश्चितताओं को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक, जिनका प्रवास आवश्यक नहीं है, और सभी भारतीय विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.


भारतीय छात्रों को दी गई ये सलाह

भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन से व्यवस्थित ढंग से और समय से प्रस्थान करने के लिए उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानें, और चार्टर उड़ानें ली जा सकती हैं. उसने कहा कि भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों संबंधी सूचना के लिए संबंधित अनुबंधकर्ताओं से भी संपर्क करें और किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए ई एंबेसी फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर पर दी जा रही सूचनाओं को देखते रहें.

यूक्रेन में करीब 18,000 भारतीय छात्र

वर्ष 2020 के एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार यूक्रेन में सीमित संख्या में प्रवासी भारतीयों की मौजूदगी थी और उस देश में लगभग 18 हजार भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे. इधर, अमेरिका और उसके सहयोगी देश यूक्रेन की सीमा के निकट सैनिकों के जमावड़े के लिए रूस की आलोचना कर रहे हैं. यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंकाओं के बीच अमेरिका अपने सहयोगियों की मदद करने के लिए पहले ही यूरोप में अतिरिक्त सैनिक भेज चुका है.

Also Read: Ukraine Russia Conflict: दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय नागरिक और छात्र जल्द छोड़ दें यूक्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें