UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. जालौन जिले में आने वाले माधौगढ़ विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. जालौन जिले में शाम 5 बजे तक 53.84 प्रतिशत मतदान हुआ. माधौगढ़ विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की अहम विधानसभा सीट है. इस सीट का अधिकांश हिस्सा बीहड़ में आता है. यहां 2017 में मूलचंद्र सिंह ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव में जीत दर्ज की थी.
-
1996 चुनाव में बीजेपी के संतराम सिंह ने जीत दर्ज की थी
-
2002 चुनाव में बसपा के ब्रजेंद्र प्रताप सिंह विधायक चुने गए
-
2007 चुनाव में बसपा से हरिओम ने जीत हासिल की थी.
-
2012 चुनाव में बसपा से संतराम माधौगढ़ विधानसभा के लिए विधायक चुने गए
-
2017 चुनाव में बीजेपी से मूलचंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी.
-
महिला मतदाता- 193125
-
पुरुष मतदाता- 237686
-
कुल मतदाता- 430828
माधौगढ़ की जनता के चुनावी मुद्दों की बात करें तो हर साल बड़ी आबादी बाढ़ की त्रासदी झेलती है. यहां सड़क की समस्याएं जारी हैं. रोजगार की कमी के कारण युवाओं का पलायन तेजी से हो रहा है. नदी पार के गांवों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करना एक बड़ी समस्या है. ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य की समस्याएं आज के समय में भी बनी हुई हैं.