UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कासगंज जिले में आने वाले कासगंज विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण में 57.84 प्रतिशत मतदान हुआ. कासगंज जिले में 59.18 प्रतिशत मतदान हुआ. कासगंज विधानसभा में कभी किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां पर बीजेपी ने कब्जा किया था.1993 में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल स्व. कल्याण सिंह भी कासगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र सिंह राजपूत ने 101908 वोट पाकर समाजवादी पार्टी के हसरत उल्ला शेरवानी को 52030 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी.कासगंज विधानसभा में लोध समुदाय की संख्या सबसे ज़्यादा है और इसका असर चुनावी नतीजों में भी दिखता है. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से मानपाल सिंह ने 48535 वोट प्राकर बहुजन समाज पार्टी के हसरत उल्ला शेरवानी को 10179 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी. 2017 के चुनाव में कासगंज जिले की तीनों विधानसभा सीटें बीजेपी के पाले में गयी थीं. कासगंज विधानसभा सीट पर लगभग 25 फीसदी लोधी राजपूत हैं.
कासगंज विधानसभा प्रत्याशी
-
भाजपा- देवेंद्र सिंह
-
सपा- मानपाल सिंह
-
बसपा- मोहम्मद आरिफ
-
कांग्रेस- कुलदीप पांडेय
-
आप- मानपाल कश्यप
मतदाताओं की संख्या
-
कुल मतदाता 363497
-
महिला मतदाता 169797
-
पुरुष मतदाता 193691
-
अन्य मतदाता 09