27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: कल्याणपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: यूपी में दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर नगर जिले में आने वाले कल्याणपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.00 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर नगर जिले में आने वाले कल्याणपुर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 50.00 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.

कानपुर नगर की कल्याणपुर विधानसभा सीट कई मायनों में आधुनिक है. यहां छत्रपति शाहूजी महाराज विवि, हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय है. इसके अलावा देश का प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान भी यहीं है. 2017 के चुनाव में बीजेपी की नीलिमा कटियार ने सपा के सतीश कुमार निगम को हराया था.

कल्याणपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- नीलिमा कटियार- भाजपा

  • 2012- सतीश कुमार निगम (वकील)- सपा

  • 2007, 2002, 1996, 1993, 1991- प्रेमलता कटियार- भाजपा

  • 1989- भूधर नारायण मिश्रा- जेडी

  • 1985- आरएन पाठक- कांग्रेस

  • 1980- रामनारायण पाठक- इंक (आई)

  • 1977- पुष्पा तलवार- जेएनपी

कल्याणपुर की मौजूदा विधायक

  • नीलिमा कटियार की उम्र 48 वर्ष है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वो योगी सरकार में राज्यमंत्री भी हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 1.22 लाख

  • ओबीसी- 1.15 लाख

  • एससी- 60 हजार

  • मुस्लिम- 20 हजार

  • क्षत्रिय- 10 हजार

कल्याणपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,02,717

  • पुरुष- 1,65,871

  • महिला- 1,36,840

कल्याणपुर की जनता के मुद्दे

  • ट्रैफिक की बड़ी समस्या है.

  • सड़कों की स्थिति खराब है.

  • जलभराव से दिक्कत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें