14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव को नहीं बनने देंगे मुख्यमंत्री! कांग्रेस की राजद को खुली चुनौती, जल्द उतारेगी MLC उम्मीदवार

कांग्रेस नेता समीर सिंह ने विधान परिषद चुनाव के लिए दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने की बात कही वहीं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनने देने की भी चुनौती दे दी.

राजद और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. राजद के नेता भले ही उपरी मन से सबकुछ सामान्य होने की बात करते रहे हैं लेकिन फिर एकबार ये हकीकत सामने आ गयी है कि कांग्रेस अभी भी राजद पर अपने तेवर गर्म किये हुए है. कांग्रेस के एमएलसी समीर सिंह ने अब राजद को सरेआम चुनौती दी है और शर्त सामने रखते हुए ये कहा है कि अगर राजद अपना भाव नहीं बदलती है तो तेजस्वी मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे.

कांग्रस के एमएलसी समीर सिंह ने मीडिया से बात के क्रम में राजद के ऊपर हमला बोला. कहा कि राजद को कांग्रेस ने अपना बड़ा भाई का दर्जा प्रदेश में दिया है. लेकिन राजद ने कांग्रेस को ठेंगा दिखा दिया. राजद को कांग्रेस से खटास करने का मतलब पता चल जाएगा. जब 2025 में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने से वंचित रह जाएंगे तब उनको कांग्रेस की अहमियत पता चलेगी.

समीर सिंह ने कहा कि अभी राजद का जनाधार प्रदेश में कांग्रेस से अधिक है और हम इस बात को मानते हैं लेकिन अगर कल हम बढ़ जाएंगे, ये किसी ने नहीं देखा है. बताया कि अभी बड़े भाई की भूमिका में आरजेडी है इसलिए उनको मुख्यमंत्री पद देना हमने स्वीकार किया है. लेकिन अगर छोटे भाई का दर्जा कांग्रेस को दे रहे हैं तो छोटे भाई को प्यार करना और स्नेह करना उनका फर्ज बनता है.

Also Read: ‘पाकिस्तान से लिखी गयी हिजाब विवाद की स्क्रिप्ट!’ बोले गिरिराज- गजवा-ए-हिंद का ख्वाब नहीं होने देंगे पूरा

समीर सिंह ने चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बनने देने की बात कही. वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस दो से तीन दिनों के अंदर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी. बताया कि कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें